उत्तरकाशी: जनपद में बर्फबारी के कारण सुक्की टॉप से गंगोत्री धाम तक बंद हुआ गंगोत्री हाईवे 10 घंटे बाद बीआरओ ने आवाजाही के लिए सुचारू कर दिया है, जिसके बाद उपला टकनौर के ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है. वहीं अभी भी हर्षिल घाटी और सर बडियार क्षेत्र के करीब 12 गांव में बिजली आपूर्ति बहाली के लिए इंतजार करना पड़ेगा. जनपद में बंद दो आंतरिक ग्रामीण मार्गों को खोलने की कवायद अभी जारी है.
पढ़ें- उत्तरकाशी में बर्फबारी से सड़कें बंद, कई गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से कटा
गौर हो कि बीते तीन दिनों से गंगोत्री और हर्षिल घाटी में भारी बर्फबारी हो रही है. बीती रोज गंगोत्री-हर्षिल सहित बड़कोट के ऊंचाई वाले इलाकों में भी बर्फबारी हुई, जिस कारण सेब काश्तकारों सहित अन्य नकदी फसलों को भी नुकसान हुआ. बेमौसमी बर्फबारी के कारण हर्षिल घाटी और ऊंचाई वाले इलाकों के गांव में जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया था, जो शनिवार को भी पटरी पर नहीं लौट सका.
आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि गंगोत्री हाईवे को बीआरओ ने आवाजाही के लिए सुचारू कर दिया है और बड़कोट के सरबडियार क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बहाली के लिए कर्मचारी क्षतिग्रस्त लाइनों को ठीक कर रहे हैं. वहीं, भटवाड़ी विकासखंड में सोनगाड़ तक विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई है. हर्षिल घाटी के गांवों में रात तक बिजली आपूर्ति बहाल हो जाएगी.