ETV Bharat / state

उत्तरकाशी: मोरी-सांकरी मोटरमार्ग का 20 मीटर हिस्सा ध्वस्त, 22 गांवों का संपर्क टूटा - उत्तराखंड ताजा समाचार टुडे

उत्तराखंड के कई जिलों में मंगलवार रात से ही भारी बारिश हो रही है, जिससे कई जिलों आपदा जैसे हालात हो गए हैं. उत्तरकाशी में भी बारिश की वजह से लोगों की मुश्किलें बढ़ गईं हैं. बारिश में मोरी सांकरी मोटर मार्ग का 20 मीटर हिस्सा ध्वस्त हो गया है.

उत्तरकाशी में बारिश का कहर
उत्तरकाशी में बारिश का कहर
author img

By

Published : Jul 6, 2022, 5:09 PM IST

Updated : Jul 6, 2022, 6:39 PM IST

उत्तरकाशी: जनपद में देर रात को हुई बारिश से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मोरी ब्लॉक में बरासती नाले के उफान पर आने से मोरी सांकरी मोटर मार्ग का 20 मीटर हिस्सा ध्वस्त हो गया, जिससे मोरी क्षेत्र के करीब 22 गांव का संपर्क तहसील मुख्यालय से पूरी तरह कट गया.

लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मार्ग को खोलने की कार्रवाही शुरू कर दी है. देर शाम तक मार्ग सुचारू करने का काम होता रहा. वहीं मोरी बाजार में भारी मात्रा में आए मलबे को साफ कर जल्द ही यातायात के लिए खोल दिया गया. बता दें कि जिले के गंगा और यमुना घाटी क्षेत्र में मंगलवार रात को जमकर मूसलाधार बारिश हुई. बारिश के चलते गोविंद वन्य जीव विहार क्षेत्र के अंतर्गत फफराला खड्ड उफान पर आ गया, जिससे मोरी-सांकरी मोटर मार्ग का करीब 20 मीटर हिस्सा ध्वस्त हो गया.

उत्तरकाशी में बारिश का कहर
पढ़ें- टिहरी में कार के ऊपर गिरा पत्थर, नवनिर्वाचित प्रधान की मौत, 3 घायल

वहीं, मार्ग पर भारी मात्रा में मलबा एवं पत्थर आ गए, इससे मोरी सांकरी मोटर मार्ग यातायात के लिए पूरी तरह बाधित हो गया. मार्ग बंद होने के कारण मोरी क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले 22 गांव की आवाजाही भी पूर्ण रूप से बाधित हो गई. दूसरी ओर बारिश के चलते कई लिंक मार्गों के साथ ही दर्जनों पैदल मार्ग भी जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गए है, जिससे वहां पर भी आवाजाही बंद हो गई है.

मोरी बाजार में बुधवार तड़के सड़क पर भारी मात्रा में मलबा घुस आया था, जिस कारण बाजार में वाहनों की आवाजाही ठप रही. मलबा आने के कारण मोरी बाजार में पैदल आवाजाही तक नहीं हो सकी. कार्यदायी विभाग ने जेसीबी के माध्यम से मलबा साफ कर दोपहर तक बाजार की सड़क को यातायात के लिए खोला.
पढ़ें- VIDEO: बदरीनाथ हाईवे पर सिरोबगड़ में भूस्खलन, केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग भी बाधित

लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता दीपक कुमार ने बताया कि मोरी क्षेत्र में लभग एक दर्जन मोटर मार्ग बंद हुए हैं, जिनको खोलने के लिए जेसीबी मशीनों को लगा दिया है. जल्द ही आवाजाही के लिए सभी मोटर मार्गों को खोल दिया जाएगा.

उत्तरकाशी: जनपद में देर रात को हुई बारिश से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मोरी ब्लॉक में बरासती नाले के उफान पर आने से मोरी सांकरी मोटर मार्ग का 20 मीटर हिस्सा ध्वस्त हो गया, जिससे मोरी क्षेत्र के करीब 22 गांव का संपर्क तहसील मुख्यालय से पूरी तरह कट गया.

लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मार्ग को खोलने की कार्रवाही शुरू कर दी है. देर शाम तक मार्ग सुचारू करने का काम होता रहा. वहीं मोरी बाजार में भारी मात्रा में आए मलबे को साफ कर जल्द ही यातायात के लिए खोल दिया गया. बता दें कि जिले के गंगा और यमुना घाटी क्षेत्र में मंगलवार रात को जमकर मूसलाधार बारिश हुई. बारिश के चलते गोविंद वन्य जीव विहार क्षेत्र के अंतर्गत फफराला खड्ड उफान पर आ गया, जिससे मोरी-सांकरी मोटर मार्ग का करीब 20 मीटर हिस्सा ध्वस्त हो गया.

उत्तरकाशी में बारिश का कहर
पढ़ें- टिहरी में कार के ऊपर गिरा पत्थर, नवनिर्वाचित प्रधान की मौत, 3 घायल

वहीं, मार्ग पर भारी मात्रा में मलबा एवं पत्थर आ गए, इससे मोरी सांकरी मोटर मार्ग यातायात के लिए पूरी तरह बाधित हो गया. मार्ग बंद होने के कारण मोरी क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले 22 गांव की आवाजाही भी पूर्ण रूप से बाधित हो गई. दूसरी ओर बारिश के चलते कई लिंक मार्गों के साथ ही दर्जनों पैदल मार्ग भी जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गए है, जिससे वहां पर भी आवाजाही बंद हो गई है.

मोरी बाजार में बुधवार तड़के सड़क पर भारी मात्रा में मलबा घुस आया था, जिस कारण बाजार में वाहनों की आवाजाही ठप रही. मलबा आने के कारण मोरी बाजार में पैदल आवाजाही तक नहीं हो सकी. कार्यदायी विभाग ने जेसीबी के माध्यम से मलबा साफ कर दोपहर तक बाजार की सड़क को यातायात के लिए खोला.
पढ़ें- VIDEO: बदरीनाथ हाईवे पर सिरोबगड़ में भूस्खलन, केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग भी बाधित

लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता दीपक कुमार ने बताया कि मोरी क्षेत्र में लभग एक दर्जन मोटर मार्ग बंद हुए हैं, जिनको खोलने के लिए जेसीबी मशीनों को लगा दिया है. जल्द ही आवाजाही के लिए सभी मोटर मार्गों को खोल दिया जाएगा.

Last Updated : Jul 6, 2022, 6:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.