उत्तरकाशी: मोरी पुलिस ने मोरी-सांकरी मोटरमार्ग पर मियां गाड़ के पास चेकिंग के दौरान 906 ग्राम चरस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. चरस की कीमत एक लाख रुपये बताई जा रही है. अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है.
उत्तरकाशी जिले में पुलिस लगातार नशे के खिलाफ अभियान चला रही है. इसी क्रम में मोरी पुलिस ने मोरी सांकरी मोटर मार्ग के पास एक व्यक्ति को 906 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया. मोरी थाना अध्यक्ष मोहन कठैत ने गुरुवार को बताया पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने मोरी सांकरी मोटर मार्ग के मियां गाड़ के पास जितेन्द्र कुमार पुत्र सोहन लाल निवासी करनाल हरियाणा के पास से 906 ग्राम अवैध चरस बरामद की है.
पढे़ं- CBI ने देहरादून कैंट बोर्ड के दो अधिकारियों को किया गिरफ्तार, मांग रहे थे रिश्वत
आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है. पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मोहन कठैत, श्याम बाबू, गणेश राणा, एसओजी के सुनील जयाड़ा, अनिल सिंह शामिल थे.