उत्तरकाशी: गंगोत्री विधानसभा (Gangotri assembly seat) में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विजय संकल्प रैली (Uttarkashi Vijay Sankalp Rally) का समापन किया. सीएम पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश और केंद्रीय रक्षा मंत्री के सामने भाजपा के दावेदारों ने अपना शक्ति प्रदर्शन किया. वहीं केंद्रीय रक्षा मंत्री और सीएम सहित प्रदेश अध्यक्ष दावेदारों की भीड़ देखकर गदगद नजर आए. रक्षा मंत्री की विजय संकल्प रैली में यमुनोत्री विधानसभा के वर्तमान विधायक केदार सिंह रावत ने भी अपना शक्ति प्रदर्शन किया. हालांकि अभी तक गंगोत्री विधानसभा से विधायक पद के लिए संशय बना हुआ है.
भाजपा की विजय संकल्प रैली (BJP Vijay Sankalp Rally) के विश्वनाथ चौक से शुभारंभ होते ही गंगोत्री विधानसभा से दावेदारों में पूर्व चारधाम उपाध्यक्ष सूरतराम नौटियाल सहित पूर्व विधायक की धर्मपत्नी शांति रावत सहित पूर्व जिला संयोजक जगमोहन रावत और पूर्व जिला अध्यक्ष पवन नौटियाल और पूर्व प्रमुख सुरेश चौहान, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष भूपेंद्र चौहान, जिला पंचायत सदस्य चन्दन पंवार ने अपने समर्थकों के साथ शक्ति प्रदर्शन किया.
पढ़ें-'जय श्रीराम बोलो नहीं तो मार दूंगा'... हरीश रावत के मंच पर चाकू लेकर पहुंचा शख्स, मचा हड़कंप
जहां गंगोत्री विधानसभा में मंचासीन नेता हर किसी की बात करते नजर आए. वहीं दिवंगत गोपाल रावत का एक बार भी रक्षा मंत्री, सीएम धामी और प्रदेश अध्यक्ष किसी ने भी नाम नहीं लिया. हालांकि सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह ने एक बार दिवंगत विधायक का नाम तो लिया, लेकिन उसके बाद भी दिवंगत विधायक को याद करना किसी बड़े ने भी मुनासिब नहीं समझा.