उत्तरकाशी: पशुपालन एवं दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा आज रंवाई घाटी पहुंचे. इसी बीच कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया. इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने पशुपालकों की समस्याएं सुनी. जिसमें पशुपालकों ने मंत्री के सामने मत्स्य पालन विभाग पर चहेतों को लाभ देने का आरोप लगाया. जिस पर मंत्री ने मामले की डीएम से जांच करवाने की बात कही है.
रविवार को उत्तरकाशी पहुंचे पशुपालन एवं दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने नौगांव में रिबन काटकर पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया. साथ ही डामटा में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम के 106वें एपिसोड को सुना. इसी बीच पशुपालकों ने नौगांव में 2016 से बंद पड़े दुग्ध विकास केंद्र को पुन प्रारंभ करने की मांग उठाई.
पशुपालकों ने कहा कि दुग्ध विकास केंद्र बंद होने से पशुपालकों को दूध के सही दाम नहीं मिल पा रहे हैं. जिससे क्षेत्र में दूध का उत्पादन घट रहा है. विभाग द्वारा संचालित आवश्यक सेवा 1962 पर काॅल करने पर उन्हें सेवाएं नहीं मिल पा रही है. कर्मचारी गांव आने को तैयार नहीं हैं. जिस पर विभागीय मंत्री ने नाराजगी जताकर विभागीय सचिव वीवीआरसी पुरूषोत्तम से दूरभाष पर बात कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें: Saurabh Bahuguna Visit: रुद्रप्रयाग में ढाई किमी पैदल चलकर लोगों से मिले सौरभ बहुगुणा, मिला ये आशीर्वाद
कार्यकर्ताओं ने मत्स्य पालन विभाग पर क्षेत्र में सिर्फ चहेते लाभार्थियों को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि विभाग स्वील गांव के एक व्यक्ति से विभागीय ठेकेदारी करवा रहा है. उसी की सांठ-गांठ से लाभार्थियों का चयन किया जा रहा है. जिससे विभाग की छवि धूमिल हो रही है. इस पर मंत्री ने डीएम से जांच करवाने की बात कही है.