उत्तरकाशी: भटवाड़ी ब्लॉक के सबसे दूरस्थ गांव पिंलग में आज मेडिकल टीम पहुंची. देहरादून स्थित चारधाम अस्पताल का संचालन कर रहे डॉ. केपी जोशी अपनी टीम और रेड क्रॉस सोसायटी के साथ पिलंग गांव पहुंचे. जहां डॉक्टरों की टीम ने स्वास्थ्य शिविर लगाया. इस दौरान ग्रामीणों को निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श और दवाइयां बांटी गईं. वहीं, डॉ. जोशी ने ग्रामीणों से गांव की समस्याओं पर चर्चा की और उच्च स्तर तक पहुंचाने का आश्वासन दिया.
आपको बता दें कि पिलंग गांव सीमांत विकासखंड भटवाड़ी का सबसे दूरस्थ गांव है, जहां आज भी ग्रामीणों को सड़क मार्ग पर जाने के लिए घने जंगलों के बीच 18 किमी पैदल की दूरी तय करनी पड़ती है. यहां सड़क न होने के कारण ग्रामीण आज भी स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधा से महरूम हैं.
ये भी पढ़ें: जलते जंगल को रोकने के लिए कितना तैयार था वन विभाग? देखें रिपोर्ट
डॉ. केपी जोशी ने बताया कि पिलंग गांव की विकटता को देखते हुए उनका प्रयास है कि इस दुर्गम क्षेत्र की एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर प्रदेश सरकार और मीडिया को सौंपा जाए, जिससे 21वीं सदी में बिना सुविधाओं के जी रहे ग्रामीणों की समस्या का समाधान हो सकें. साथ ही यहां के युवाओं को भी पढ़ाई और रोजगार के लिए डॉ. केपी जोशी ने मदद का आश्वासन दिया.