ETV Bharat / state

उत्तरकाशी में मंगसीर बग्वाल की धूम, ज्ञानजा गांव में पांडव नृत्य और रासो से हुआ समापन

उत्तरकाशी में मंगसीर बग्वाल की धूम है. ज्ञानजा गांव में पाण्डव नृत्य, रासो और भैलो का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया.

mangsir-bagwal-ended-with-pandav-nritya-and-ransho-in-gyanja-village-of-uttarkashi
उत्तरकाशी में मंगसीर बग्वाल की धूम
author img

By

Published : Dec 4, 2021, 8:08 PM IST

उत्तरकाशी: कार्तिक(नवम्बर) माह की दीपावली के एक माह बाद उत्तरकाशी जनपद में मंगसीर की बग्वाल की धूम रही. जनपद मुख्यालय में अनघा माउंटेन एसोसिएशन की ओर से चार दिवसीय बग्वाल का आयोजन किया गया. जनपद के ज्ञानजा गांव में भी ग्रामीणों ने अपने लोकपर्व को धूमधाम से मनाया गया. बग्वाल में भेलौ के साथ अगले दिन भद्राज के मौके पर पांडव नृत्य सहित रासो, तांदी और स्थानीय लोक परम्परा का खेल बत्तातोड़ू का आयोजन किया गया.

जनपद के अनघा माउंटेन एसोसिएशन की मंगसीर की बग्वाल लोकपर्व को गांव-गांव तक वापस लौटाने की पहल साकार हो रही है. जनपद मुख्यालय में अनघा माउंटेन एसोसिएशन की ओर से चार दिवसीय कार्यक्रम के दौरान गढ़ भोज सहित गढ़ कविता, गढ़ नृत्य और फैशन शो का आयोजन किया गया.

उत्तरकाशी में मंगसीर बग्वाल की धूम

पढ़ें- PM मोदी के संबोधन के दौरान खाली रहीं कुर्सियां, बीच भाषण में उठकर जाते दिखे लोग

साथ ही अनघा माउंटेन एसोसिएशन की पहल इस वर्ष भी गांव-गांव तक मंगसीर की बग्वाल पहुंचाने की पहल सफल रही. उत्तरकाशी के कई गांव में बग्वाल का आयोजन किया गया.

पढ़ें- PM मोदी ने किया 18 हजार करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास, बोले- बह रही विकास की गंगा

इसी क्रम में ज्ञानजा गांव में गत वर्ष शुरू हुई मंगसीर की बग्वाल लोकपर्व को इस वर्ष भी धूमधाम से मनाई गई. जहां शुक्रवार को भैलो का आयोजन किया गया. शनिवार को बग्वाल के समापन पर पांडव नृत्य और महिलाओं के रासो ने ग्रामीणों का जमकर मन मोहा. साथ ही अंत में बत्तातोड़ू खेल का आयोजन किया गया. जिसमें युवाओं सहित बुजुर्गों ने अपना दम दिखाया.

उत्तरकाशी: कार्तिक(नवम्बर) माह की दीपावली के एक माह बाद उत्तरकाशी जनपद में मंगसीर की बग्वाल की धूम रही. जनपद मुख्यालय में अनघा माउंटेन एसोसिएशन की ओर से चार दिवसीय बग्वाल का आयोजन किया गया. जनपद के ज्ञानजा गांव में भी ग्रामीणों ने अपने लोकपर्व को धूमधाम से मनाया गया. बग्वाल में भेलौ के साथ अगले दिन भद्राज के मौके पर पांडव नृत्य सहित रासो, तांदी और स्थानीय लोक परम्परा का खेल बत्तातोड़ू का आयोजन किया गया.

जनपद के अनघा माउंटेन एसोसिएशन की मंगसीर की बग्वाल लोकपर्व को गांव-गांव तक वापस लौटाने की पहल साकार हो रही है. जनपद मुख्यालय में अनघा माउंटेन एसोसिएशन की ओर से चार दिवसीय कार्यक्रम के दौरान गढ़ भोज सहित गढ़ कविता, गढ़ नृत्य और फैशन शो का आयोजन किया गया.

उत्तरकाशी में मंगसीर बग्वाल की धूम

पढ़ें- PM मोदी के संबोधन के दौरान खाली रहीं कुर्सियां, बीच भाषण में उठकर जाते दिखे लोग

साथ ही अनघा माउंटेन एसोसिएशन की पहल इस वर्ष भी गांव-गांव तक मंगसीर की बग्वाल पहुंचाने की पहल सफल रही. उत्तरकाशी के कई गांव में बग्वाल का आयोजन किया गया.

पढ़ें- PM मोदी ने किया 18 हजार करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास, बोले- बह रही विकास की गंगा

इसी क्रम में ज्ञानजा गांव में गत वर्ष शुरू हुई मंगसीर की बग्वाल लोकपर्व को इस वर्ष भी धूमधाम से मनाई गई. जहां शुक्रवार को भैलो का आयोजन किया गया. शनिवार को बग्वाल के समापन पर पांडव नृत्य और महिलाओं के रासो ने ग्रामीणों का जमकर मन मोहा. साथ ही अंत में बत्तातोड़ू खेल का आयोजन किया गया. जिसमें युवाओं सहित बुजुर्गों ने अपना दम दिखाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.