उत्तरकाशी: जिले के भटवाड़ी ब्लॉक स्थित गणेशपुर गांव में भालू ने महिला समेत दो लोगों पर हमला कर दिया. भालू के हमले में एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिला गंभीर रूप से जख्मी है. महिला का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है. इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है.
जानकारी के मुताबिक, बीती देर शाम गणेशपुर गांव की छानियों में मवेशियों की देखरेख कर रहे नेपाली मूल के 61 वर्षीय शमशेर सिंह पर जानलेवा हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया. जबकि 60 वर्षीय हरदेई को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. भालू ने महिला के सिर पर गंभीर जख्म किए हैं.
ये भी पढ़ेंः बेरीनाग में जंगली जानवरों का आतंक, सुअर और गुलदार के हमले में दो घायल
वहीं, मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है. इस घटना के बाद गणेशपुर गांव में ग्रामीण खासे भयभीत नजर आ रहे हैं. गांव की छानियों में अभी भी भालू का आतंक जारी है. इसके चलते ग्रामीण घरों से बाहर निकलने में भी डर रहे हैं. वहीं, वन विभाग की टीम भालू की धरपकड़ में लगातार गांव में गश्त कर रही है. बाराहाट रेंज अधिकारी रविंद्र पुंडीर ने बताया कि बीते वन विभाग की ओर से मृतक परिवार को 1 लाख रुपये का मुआवजा दिया गया है.