ETV Bharat / state

ITBP के जांबाजों की लॉन्ग रेंज पेट्रोलिंग टीम पहुंची उत्तराखंड, उफनती नदी में हिमवीरों का दम देखिए - Azadi Ka Amrit Mahotsav Long Range Patrol of ITBP crossing a mountain river in Uttarkashi

भारत तिब्बत सीमा पुलिस की ओर से रिले लॉन्ग रेंज पेट्रोल अमृत का संचालन किया जा रहा है. यह रिले एलआरपी उत्तरकाशी पहुंची है. जो उफनती नदियों को पार कर रही है. ये जवान हिमालय के विषम क्षेत्रों से होकर अरुणाचल प्रदेश तक जाएंगे.

Indo Tibetan Border Police
ITBP के जांबाज
author img

By

Published : Aug 21, 2022, 5:28 PM IST

उत्तरकाशी: भारत तिब्बत सीमा पुलिस पुलिस (आईटीबीपी) के जवान आजादी का अमृत महोत्सव के मौके पर 75 दिनों की रिले लॉन्ग रेंज पेट्रोल पर निकले हुए हैं, जिसे अमृत कहा जा रहा है. इन 75 दिनों में ये जवान लद्दाख से चलकर हिमालय के मुश्किल क्षेत्रों से गुजरते हुए अरुणाचल प्रदेश तक पहुंचेंगे.

यह वही इलाका है, जिसकी प्रथम लाइन की सुरक्षा की जिम्मेदारी आईटीबीपी के कंधों पर रहती है. जाहिर है कि यात्रा बहुत ही चुनौतीपूर्ण है, रास्ते में मुश्किल चोटियां हैं तो बहुत ही खतरनाक और उफनती नदियां भी मिलती हैं. बरसात के दिनों में तो यह नदियां और भी प्रचंड रूप में नजर आती हैं. आईटीबीपी ने अपनी इसी यात्रा का एक वीडियो (ITBP Crossing mountain river in Uttarkashi) जारी किया है, जो कि उत्तराखंड के उत्तरकाशी का है.

उफनती नदी को पार कर रहे आईटीबीपी के जवान.

75 दिनों की मुश्किल यात्रा पर निकले हैं आईटीबीपी के जांबाज: आईटीबीपी यानी भारत तिब्बत सीमा पुलिस (Indo Tibetan Border Police) ने अपने रोमांचकारी कार्यों से देश की आजादी के 75 साल के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) को सही मायनों में जीवंत बनाने की कोशिश की है.

ये भी पढ़ेंः ITBP के जवानों ने उत्तराखंड में 17,500 फीट की ऊंचाई पर फहराया तिरंगा

देश की उत्तरी सीमा पर आईटीबीपी के कंधों पर भारत की रक्षा की अग्रिम पंक्ति की जिम्मेदारी है. देश की स्वतंत्रता के 75 साल पूरे होने पर इसने प्रथम पंक्ति की रक्षा को ध्यान में रखकर रिले लॉन्ग रेंज पेट्रोल की पहल की है, जिसे अमृत का नाम दिया गया है. यह अमृत रिले एक अगस्त से शुरू हुआ है और 75 दिन की यात्रा पूरी करने के बाद 14 अक्टूबर को इस अभियान को पूरा करेगा. इस दौरान भारत तिब्बत सीमा पुलिस के जांबाज करीब 7,575 किलोमीटर की रिले दूरी पूरी करेंगे.

यह लॉन्ग रेंज पेट्रोल देश की पश्चिमी उत्तरी सीमा के पास लद्दाख के काराकोरम दर्रे से शुरू किया गया था और यह देश की उत्तर-पूर्वी सीमा पर अरुणाचल प्रदेश के जेचाप ला पर जाकर संपूर्ण होगा. आईटीबीपी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से रविवार को एक वीडियो पोस्ट करके इसके बारे में जानकारी दी है. इस दौरान उत्तराखंड में उत्तरकाशी के हर्षिल में आईटीबीपी की दूसरी बटालियन ने 12वीं बटालियन को रिले लॉन्ग रेंज पेट्रोल का अमृत झंडा सौंपा है. इस यात्रा को आजादी का अमृत महोत्सव के हिसाब से 75 दिन का रखा गया है.

उत्तरकाशी: भारत तिब्बत सीमा पुलिस पुलिस (आईटीबीपी) के जवान आजादी का अमृत महोत्सव के मौके पर 75 दिनों की रिले लॉन्ग रेंज पेट्रोल पर निकले हुए हैं, जिसे अमृत कहा जा रहा है. इन 75 दिनों में ये जवान लद्दाख से चलकर हिमालय के मुश्किल क्षेत्रों से गुजरते हुए अरुणाचल प्रदेश तक पहुंचेंगे.

यह वही इलाका है, जिसकी प्रथम लाइन की सुरक्षा की जिम्मेदारी आईटीबीपी के कंधों पर रहती है. जाहिर है कि यात्रा बहुत ही चुनौतीपूर्ण है, रास्ते में मुश्किल चोटियां हैं तो बहुत ही खतरनाक और उफनती नदियां भी मिलती हैं. बरसात के दिनों में तो यह नदियां और भी प्रचंड रूप में नजर आती हैं. आईटीबीपी ने अपनी इसी यात्रा का एक वीडियो (ITBP Crossing mountain river in Uttarkashi) जारी किया है, जो कि उत्तराखंड के उत्तरकाशी का है.

उफनती नदी को पार कर रहे आईटीबीपी के जवान.

75 दिनों की मुश्किल यात्रा पर निकले हैं आईटीबीपी के जांबाज: आईटीबीपी यानी भारत तिब्बत सीमा पुलिस (Indo Tibetan Border Police) ने अपने रोमांचकारी कार्यों से देश की आजादी के 75 साल के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) को सही मायनों में जीवंत बनाने की कोशिश की है.

ये भी पढ़ेंः ITBP के जवानों ने उत्तराखंड में 17,500 फीट की ऊंचाई पर फहराया तिरंगा

देश की उत्तरी सीमा पर आईटीबीपी के कंधों पर भारत की रक्षा की अग्रिम पंक्ति की जिम्मेदारी है. देश की स्वतंत्रता के 75 साल पूरे होने पर इसने प्रथम पंक्ति की रक्षा को ध्यान में रखकर रिले लॉन्ग रेंज पेट्रोल की पहल की है, जिसे अमृत का नाम दिया गया है. यह अमृत रिले एक अगस्त से शुरू हुआ है और 75 दिन की यात्रा पूरी करने के बाद 14 अक्टूबर को इस अभियान को पूरा करेगा. इस दौरान भारत तिब्बत सीमा पुलिस के जांबाज करीब 7,575 किलोमीटर की रिले दूरी पूरी करेंगे.

यह लॉन्ग रेंज पेट्रोल देश की पश्चिमी उत्तरी सीमा के पास लद्दाख के काराकोरम दर्रे से शुरू किया गया था और यह देश की उत्तर-पूर्वी सीमा पर अरुणाचल प्रदेश के जेचाप ला पर जाकर संपूर्ण होगा. आईटीबीपी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से रविवार को एक वीडियो पोस्ट करके इसके बारे में जानकारी दी है. इस दौरान उत्तराखंड में उत्तरकाशी के हर्षिल में आईटीबीपी की दूसरी बटालियन ने 12वीं बटालियन को रिले लॉन्ग रेंज पेट्रोल का अमृत झंडा सौंपा है. इस यात्रा को आजादी का अमृत महोत्सव के हिसाब से 75 दिन का रखा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.