उत्तरकाशी: इंदिरा कॉलोनी की महिलाएं जब अंग्रेजी शराब की दुकान का विरोध करने पहुंची तो ठेके के कर्मचारी और ठेकेदार ने उनसे बदतमीजी करते हुए पूछा आंटी कितनी शराब चाहिए. ये हाल है उत्तरकाशी जिले का जहां शराब की दुकान खुलने से महिलाओं को परेशानी हो रही है. महिलाओं का कहना है कि शराबी कभी शराब पीकर मोहल्ले में गंदगी करके चले जाते हैं तो कभी शीशे तोड़कर चले जाते हैं.
गौरतलब है कि कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बीच जब शराब की दुकान बंद थी तो महिलाओं को बडा सुकून था. लॉकडाउन 3.0 में शराब की दुकान खोलने की अनुमति मिलने के बाद से एक बार फिर से महिलाओं की परेशानी बढ़ गई है. प्रशासन महिलाओं की समस्याओं को नजरअंदाज कर रहा है. महिलाओं का आरोप है कि यहां पर शराब की दुकान खोलकर समाज का माहौल खराब किया जा रहा है. वहीं, शराब की दुकान का विरोध करने महिलायें पहुंची तो शराब दुकान के कर्मचारी और ठेकेदार उनसे बतमीजी करते नजर आए. महिलाओं से बदतमीजी करने का वीडियो ईटीवी भारत के कैमरे में कैद हो गया.
ये भी पढ़े: सरकार से 'तेज' निकले शराब के शौकीन, टैक्स लगने से पहले ही फुल किया स्टॉक
वीडियो में शराब दुकान का कर्मचारी महिलाओं से कह रहा है कि आप बताओ कि आप को क्या चाहिए, बोतल, अद्धा या पव्वा. साथ ही यह भी कहता नजर आया कि इसी ठेके के खुलने से तुम लोगों का रोजगार चल रहा है. वहीं, महिलाओं ने कहा कि वह अपनी सुरक्षा के लिए ठेके का विरोध कर रही हैं. मोहल्ले में शराब की दुकान खुलने के कारण महिलाओं और बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. शराब पीने से आये दिन झगड़े देखने को मिलेंगें. महिलाओं का शराब की दुकान की वजह से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. महिलाओं ने प्रशासन से मांग की है कि शराब की दुकान इंदिरा कॉलोनी से दूर खोली जाए.