उत्तरकाशी: उत्तराखंड में बारिश ने एक बार फिर लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. चारधाम यात्रा मार्ग पर जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. बताया जा रहा है कि उत्तरकाशी जिले में बंदर कोर्ट के पास पहाड़ी से मलबा आने के कारण गंगोत्री नेशनल हाईवे बंद हो गया था, जो करीब चार घंटे बाद खुला.
जानकारी के मुताबिक उत्तरकाशी जिले में बंदर कोर्ट के पास गंगोत्री नेशनल हाईवे पर बड़ा लैंडस्लाइड हुआ था, जिस कारण हाईवे अवरुद्ध हो गया है. लैंडस्लाइड के कारण गंगोत्री नेशनल हाईवे पर लंबा जाम लग गया था. प्रशासन और बीआरओ (बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन) की टीम ने करीब चार घंटे बाद गंगोत्री नेशनल हाईवे को खोला.
पढ़ें- मलबा आने से बाधित हुई पूर्णागिरि रोड, फंसी गाड़ियां, वाहनों की आवाजाही पर रोक
वहीं, ओरछा बैंड के पास भी यमुनोत्री हाईवे का करीब छह किमी का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था. एनएचएआई की ओर से यहा मरम्मतीकरण का काम किया जा रहा है. इसीलिए यहां सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक आवाजाही बंद की गई है. यह काम दस जुलाई तक चलेगा. मार्ग बंद होने के कारण यत्रियों और स्थानीय लोगों को करीब 70 किमी की अतिरिक्त दूर तय करनी पड़ रही है. बड़कोट थानाध्यक्ष संतोष कुंवर ने कहा कि हाईवे की मरमम्त का कार्य गतिमान है.
बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही पहाड़ों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी कर रखी है. मौमस विभाग की माने तो प्रदेश के कई इलाकों में पांच और छह जुलाई को भारी बारिश होने की आशंका है. इसीलिए बारिश को लेकर मौसम विभाग ने कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी कर रखा है.
पढ़ें- शिकारियों के संकेत से कॉर्बेट में हाई अलर्ट, वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए उठाया गया कदम
ऐसे में मौसम विभाग के साथ-साथ पुलिस-प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वो पहाड़ी रास्तों जरुरत पड़ने पर ही जाए. जब तक मौसम खराब है वो सुरक्षित स्थानों पर रूक रहे. मौसम साफ होने के बाद ही आगे बढ़े. बारिश के दौरान पहाड़ी से मलबा गिरने का खतरा बढ़ जाता है. मौसम विभाग की माने तो 7 और 8 जुलाई को बारिश में थोड़ी कमी आएगी.