उत्तरकाशी: गंगोत्री हाइवे पर चुंगी बड़ेथी में ऑल वेदर रोड के लिए हो रहे पहाड़ी कटान के बाद भूस्खलन सक्रिय हो गया है. जो अब वरुणा घाटी के 10 गांवों के लिए खतरा बनता जा रहा है. इस भूस्खलन जोन का ट्रीटमेंट न होने के कारण ज्ञानशू-सालड-उपरिकोट मोटर मार्ग पर भी खतरा मंडराने लगा है.
दरअसल, गंगोत्री हाइवे पर चुंगी बड़ेथी में एनएचएआईडीसीएल की ओर से सड़क चौड़ीकरण और डेंजर जोन का ट्रीटमेंट वर्क किया जा रहा है. लेकिन यह ट्रीटमेंट ही अब गंगोत्री हाइवे के लिए दो सप्ताह से नासूर बना हुआ है. जिसके कारण यहां लगातार भूस्खलन हो रहा है. जिसके कारण आए दिन गंगोत्री हाइवे बन्द हो रहा है.
पढे़ं- ट्रांसफर एक्ट को लेकर शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों से मांगी माफी, सचिव की लापरवाही पर जताई नाराजगी
वहीं समय पर ट्रीटमेंट ना होने के कारण बसूंगा गांव से ज्ञानशू सेरा की सिंचाई के लिए जाने वाली नहर भी क्षतिग्रस्त हो गई थी. जिसके बाद से यहां लगातार भूस्खलन बढ़ता जा रहा है. जो ऊपर से जा रही ज्ञानशू-सालड-उपरिकोट मोटर मार्ग के लिए बड़ा खतरा बन गया है. बता दें कि यह सड़क वरुणा घाटी के 10 गांवों की लाइफलाइन है. लेकिन उसके बाद भी अभी तक एनएचएआईडीसीएल और प्रशासन की ओर से इसके ट्रीटमेंट के लिए कोई उपाय नहीं किया गया है.
इस भूस्खलन का जल्द ही कोई स्थाई ट्रीटमेंट नहीं किया गया, तो 10 गांवों की लाइफलाइन ज्ञानशू-सालड मोटर मार्ग कभी भी क्षतिग्रस्त हो सकती है. लेकिन भुस्खलन को रोकने के लिए मात्र निरीक्षण और जांच कमेटियां ही बन पाई हैं. स्थायी ट्रीटमेंट के लिए ना ही एनएचएआईडीसीएल और ना ही प्रशासन के पास कोई प्लान नहीं है.