उत्तरकाशी: गंगोत्री हाईवे पर सक्रिय भूस्खलन खुले मौसम में भी स्थानीय लोगों के परेशानी का सबब बना हुआ है. शनिवार शाम को नगुण-चिन्यालीसौड़ में गंगोत्री हाईवे पर पहाड़ी से मलबा और बोल्डर आ गिरा. वहीं, हाईवे बंद होने के कारण दोनों और वाहनों की लंबी कतारें लग गईं.
लगातार हो रहे भूस्खलन के कारण सवारियां गाड़ी से उतरकर नदी पार करने को मजबूर हो गए हैं. जानकारी अनुसार आज शाम उत्तरकाशी और टिहरी जनपद की सीमा पर नगुण के समीप पहाड़ी से लगातार भूस्खलन हो रहा है. पहाड़ी से लगातार गिर रहे बोल्डर और मलबा स्थानीय लोंगो की परेशानी का सबब बना हुआ है. हाईवे बंद होने के कारण सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं हैं.
ये भी पढ़ें: देखिए पलक झपकने से पहले कैसे ढह गया चमोली का बहुमंजिला होटल
हाईवे पर गिर रहे बोल्डर और मलबे के कारण अब लोग वाहनों से उतरकर नदी के रास्ते से आवाजाही करने को मजबूर हो रहे हैं. जिला आपदा प्रबधंन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि हाईवे खोलने के लिए मशीनरी मौके पर तैनात है. लेकिन लगातार गिर रहे बोल्डर और मलबे के कारण मार्ग खोलने में दिक्कतें हो रही हैं. वाहनों को वैकल्पिक मार्ग से आवाजाही के लिए धरासू पुलिस को निर्देशित किया गया है.