उत्तरकाशी: भटवाड़ी विकासखंड मुख्यालय के बस अड्डे के चौड़ीकरण सहित भटवाड़ी बाजार के पास हुए भूस्खलन क्षेत्र में गंगोत्री हाईवे का चौड़ीकरण का कार्य जल्द ही बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन शुरू करने जा रहा है. भटवाड़ी विकासखंड की ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत ने बताया कि बीआरओ के अधिकारियों ने आश्वसत किया है कि चारधाम यात्रा से पहले यह दोनों कार्य पूरे करा दिए जाएंगे. जिससे चारधाम यात्रियों और स्थानीय लोगों को पार्किंग के साथ ही आवागमन करने की सुविधा मिल सकेगी.
दरअसल, साल 2012-13 की आपदा में भटवाड़ी विकासखंड मुख्यालय का मुख्य चडेथी बस अड्डा बह गया था. साथ ही बीते साल 2020 में भटवाड़ी बाजार के पास गंगोत्री हाईवे पर भूस्खलन होने के कारण सड़क और होटल पर खतरा मंडराने लगा था. उसके बाद ब्लॉक प्रमुख भटवाड़ी विनीता रावत ने बीआरओ के अधिकारियों के साथ आपदाग्रस्त क्षेत्र का निरीक्षण किया और जिलाधिकारी को बस अड्डे के चौड़ीकरण और भटवाड़ी बाजार के पास भूस्खलन क्षेत्र के ट्रीटमेंट कराने को कहा.
ये भी पढ़ें: तीन साल के लिए स्थगित हों कृषि कानून : बाबा रामदेव
ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत ने बताया कि बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन के ओसी ने उन्हें आश्वस्त किया है कि चारधाम यात्रा से पहले चडेथी बस अड्डे का चौड़ीकरण करा दिया जाएगा. जिससे कि यात्रा के दौरान भटवाड़ी में पार्किंग की सुविधा मिल सकें. साथ ही भटवाड़ी बाजार के पास भूस्खलन क्षेत्र के पास गंगोत्री हाईवे के चौड़ीकरण के साथ ही उसका ट्रीटमेंट किया जाएगा, जिससे बारिश के दौरान लोगों को वहां पर आवाजाही करने में दिक्कत ना हो.