ETV Bharat / state

साहसिक खेलों का नया डेस्टिनेशन बना केदार कांठा, बड़ी संख्या में पहुंच रहे पर्यटक

इन दिनों बड़ी संख्या में पर्यटक केदार कांठा पहुंच रहे हैं. केदार कांठा में 8 महीने में 6705 पर्यटक पहुंच चुके हैं. जिनमें से 154 विदेशी पर्यटक भी शामिल हैं.  दिसंबर महीने में 2242 पर्यटक केदार कांठा समिट कर चुके हैं.

kedar-kantha-becomes-new-destination-of-adventure-games
साहसिक खेलों का नया डेस्टिनेशन बना केदार कांठा
author img

By

Published : Jan 26, 2020, 3:29 AM IST

पुरोला: शीतकालीन पर्यटन के रूप में केदार कांठा ने विश्व पर्यटन मानचित्र पर बिना सरकारी मदद के बहुत कम समय में अपना स्थान बना लिया है. जिसके कारण केदार कांठा ट्रेक रूट देश में शीतकालीन पर्यटन के शौकीनों के लिए सबसे पहला और आसान ट्रेक बन चुका है. अकेले केदार कांठा आने वाले पर्यटकों से गोविंद वन्यजीव पशु विहार ने 8 महीने में अट्ठारह लाख से ज्यादा की कमाई कर दी है.

साहसिक खेलों का नया डेस्टिनेशन बना केदार कांठा

साहसिक खेलों के शौकीन व पर्यटन प्रेमी आजकल सांकरी का रुख कर रहे हैं. इन दिनों राज्य की पहाड़ियां बर्फ की सफेद चादर से ढकी हुई हैं. जिसके कारण देश-विदेश के पर्यटक पहाड़ियों की सफेद चमक देखकर ऊंचे से ऊंचे पहाड़ों पर चढ़ने को तैयार हैं. यही कारण है कि इन दिनों बड़ी संख्या में पर्यटक केदार कांठा पहुंच रहे हैं. केदार कांठा में 8 महीने में 6705 पर्यटक पहुंच चुके हैं. जिनमें से 154 विदेशी पर्यटक भी शामिल हैं. दिसंबर महीने में 2242 पर्यटक केदार कांठा समिट कर चुके हैं.

पढ़ें-गणतंत्र दिवस: नैनीताल पुलिस ने की फुल ड्रेस रिहर्सल, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

गोविंद वन्यजीव पशु विहार ने यहां अक्टूबर से दिसंबर तक प्रवेश शुल्क के तौर पर ₹3800000 की आमदनी की है. वहीं अप्रैल से दिसंबर महीने में 18 लाख 38000 की आमदनी दर्ज की गई. पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए गोविंद वन्यजीव पशु विहार नये इको टूरिंग खोजने की कवायद में जुट गया है. स्थानीय लोग भी पर्यटकों की आवाजाही से बहुत खुश हैं.

पढ़ें-गजब! एक ही दुकान में चोरों ने पांचवीं बार की चोरी, नींद में पुलिस प्रशासन

स्थानीय लोगों की मेहनत और लगन से पर्यटकों की इतनी भारी संख्या सांकरी पहुंच रही है. फिर भी सरकार पर्यटकों की सुविधा के लिए सांकरी में शौचालय,संचार सुविधा व एटीएम तक नहीं लगा पा रही है. जबकि सरकार यहां पर्यटकों से प्रतिवर्ष लाखों रुपये की आमदनी कर रही है. सरकार को चाहिये कि पर्यटन को बढ़वा देने के लिए पर्यटन स्थलों पर मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध करवाये, जिससे पर्यटन को और गति मिल सके.

पुरोला: शीतकालीन पर्यटन के रूप में केदार कांठा ने विश्व पर्यटन मानचित्र पर बिना सरकारी मदद के बहुत कम समय में अपना स्थान बना लिया है. जिसके कारण केदार कांठा ट्रेक रूट देश में शीतकालीन पर्यटन के शौकीनों के लिए सबसे पहला और आसान ट्रेक बन चुका है. अकेले केदार कांठा आने वाले पर्यटकों से गोविंद वन्यजीव पशु विहार ने 8 महीने में अट्ठारह लाख से ज्यादा की कमाई कर दी है.

साहसिक खेलों का नया डेस्टिनेशन बना केदार कांठा

साहसिक खेलों के शौकीन व पर्यटन प्रेमी आजकल सांकरी का रुख कर रहे हैं. इन दिनों राज्य की पहाड़ियां बर्फ की सफेद चादर से ढकी हुई हैं. जिसके कारण देश-विदेश के पर्यटक पहाड़ियों की सफेद चमक देखकर ऊंचे से ऊंचे पहाड़ों पर चढ़ने को तैयार हैं. यही कारण है कि इन दिनों बड़ी संख्या में पर्यटक केदार कांठा पहुंच रहे हैं. केदार कांठा में 8 महीने में 6705 पर्यटक पहुंच चुके हैं. जिनमें से 154 विदेशी पर्यटक भी शामिल हैं. दिसंबर महीने में 2242 पर्यटक केदार कांठा समिट कर चुके हैं.

पढ़ें-गणतंत्र दिवस: नैनीताल पुलिस ने की फुल ड्रेस रिहर्सल, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

गोविंद वन्यजीव पशु विहार ने यहां अक्टूबर से दिसंबर तक प्रवेश शुल्क के तौर पर ₹3800000 की आमदनी की है. वहीं अप्रैल से दिसंबर महीने में 18 लाख 38000 की आमदनी दर्ज की गई. पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए गोविंद वन्यजीव पशु विहार नये इको टूरिंग खोजने की कवायद में जुट गया है. स्थानीय लोग भी पर्यटकों की आवाजाही से बहुत खुश हैं.

पढ़ें-गजब! एक ही दुकान में चोरों ने पांचवीं बार की चोरी, नींद में पुलिस प्रशासन

स्थानीय लोगों की मेहनत और लगन से पर्यटकों की इतनी भारी संख्या सांकरी पहुंच रही है. फिर भी सरकार पर्यटकों की सुविधा के लिए सांकरी में शौचालय,संचार सुविधा व एटीएम तक नहीं लगा पा रही है. जबकि सरकार यहां पर्यटकों से प्रतिवर्ष लाखों रुपये की आमदनी कर रही है. सरकार को चाहिये कि पर्यटन को बढ़वा देने के लिए पर्यटन स्थलों पर मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध करवाये, जिससे पर्यटन को और गति मिल सके.

Intro:स्थान पुरोला ,
एंकर- साहसिक खेलों के शौकीन व पर्यटन प्रेमी आजकल सांकरी का रुख कर रहे हैं इन दिनों राज्य की पहाड़ियां बर्फ की सफेद चादर से ढके हैं देश विदेश से आए हुए पर्यटक इन सफ़ेद चांदी की पहाड़ियों की चमक देखकर ऊंचे से ऊंचे पहाड़ों पर चढ़ने को तैयार है शीतकालीन पर्यटन के रूप में केदार कांठा नें विश्व पर्यटन मानचित्र पर बिना सरकारी मदद के बहुत कम समय में अपना स्थान बना लिया है वहीं केदार कांठा ट्रक रूट देश में शीतकालीन पर्यटन के शौकीनों के लिए सबसे पहला और सबसे आसान ट्रैक रूट बन चुका है अकेले केदार कांठा आने वाले पर्यटकों से गोविंद वन्यजीव पशु विहार नें 8 महीने में अट्ठारह लाख से ज्यादा की कमाई कर दी है ।


Body:वीओ-उत्तर काशी जनपद के मोरी, सांकरी में इन दिनों पर्यटकों की खूब चहल-पहल देखने को मिल रही है इन दिनों केदार कांठा में 8 माह में 6705 पर्यटक केदार कांठा हो चुके हैं जिनमें से 154 विदेशी पर्यटक केदरकांठा का दीदार कर चुके हैं वह दिसंबर माह में 2242 पर्यटक केदार कांठा सम्मिट कर चुके हैं गोविंद वन्यजीव पशु विहार नें अक्टूबर से दिसंबर तक प्रवेश शुल्क के तौर पर ₹3800000 की आमदनी अर्जित करी है वहीं अप्रैल से दिसंबर माह में 18 लाख 38000 की आमदनी अर्जित कर ली पर्यटकों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए गोविंद वन्यजीव पशु विहार नहीं इको टूरिंग के रूप में और सपोर्ट खोजने की कवायद शुरू कर दी है स्थानीय लोग भी पर्यटकों की आवाजाही से बहुत खुश हैं
बाईट- बलवंत सिंह शाही(उपनिदेशक गोविंद वन्य जीव विहार )
बाईट- पर्यटक
बाईट-भगत सिंह रावत( स्थानीय निवासी)



Conclusion:वीओ - स्थानीय लोगों की मेहनत और लगन से पर्यटकों की इतनी भारी संख्या सांकरी पहुंच रही है। बावजूद सरकार पर्यटकों की सुविधा के लिए सांकरी में एक अदद सौचालय,संचार सुविधा व एटीएम तक नहीं लगा पा रही जबकि पर्यटकों से प्रतिवर्ष लाखों रुपये की आमदनी कर रही है ।सरकार को चाहिये कि पर्यटन को बढ़वा देने के लिए पर्यटन स्थल में मूलभूत सुविधाओं की ओर ध्यान देना चाहिए।जिससे पर्यटन को और गति मिल सके ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.