ETV Bharat / state

उत्तरकाशी में हादसे को दावत दे रहा स्कूल का जर्जर भवन, गिर रहा छत का प्लास्टर - Uttarkashi Education Department

जूनियर हाईस्कूल रस्टाड़ी (Uttarkashi Junior High School Rastadi) का जर्जर भवन हादसे को दावत दे रहा है. बीते दिन स्कूल भवन की छत का सीमेंट का टुकड़ा गिर गया. हालांकि बड़ा हादसा टल गया. जिस समय छत का सीमेंट का टुकड़ा गिरा उस समय सभी बच्चे प्रार्थना कर रहे थे. जिससे हादसा टल गया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 24, 2022, 12:18 PM IST

उत्तरकाशी: जूनियर हाईस्कूल रस्टाड़ी (Uttarkashi Junior High School Rastadi) के जर्जर स्कूल भवन की छत का सीमेंट का टुकड़ा गिरने से बड़ा हादसा टल गया. गनीमत रही जिस समय यह घटना हुई, उस समय स्कूली बच्चे प्रा‌‌र्थना सभा में थे. कंडाऊ गांव के ग्रामीणों द्वारा जर्जर स्कूल भवन की मरम्मत कराने की मांग के बावजूद शिक्षा विभाग (Uttarkashi Education Department) भी किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहा है. वहीं जिम्मेदार अधिकारियों के मौन से अभिभावकों में रोष है.

नौगांव विकास खंड (Uttarkashi Naugaon Development Block) के कंडाऊ गांव स्थित जूनियर हाईस्कूल रस्टाड़ी के बच्चे जर्जर स्कूल भवन में पढ़ने के लिए विवश हैं. मरम्मत के आभाव में स्कूल भवन लंबे समय से जर्जर (Junior High School Rastadi building Bad Condition) पड़ा है. ग्रामीणों द्वारा स्कूल भवन की मरम्मत के लिए लिखित एवं मौखिक रूप से मांग करने के बावजूद शिक्षा विभाग इस ओर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. बीते दिन जर्जर स्कूल भवन की छत से सीमेंट का एक बड़ा टुकड़ा गिर गया. जिस समय यह घटना हुई, उस दौरान बच्चे प्रा‌र्थना सभा में थे.
पढ़ें-घपलेबाजी कर नौकरी पाने वाले दारोगाओं की बढ़ सकती है मुश्किल, आज हो सकता है मुकदमा दर्ज और गिरफ्तारी

विद्यालय का भवन इतना जर्जर हो गया है कि बरसात का पानी सीधे कमरों में घुस रहा है. ग्राम प्रधान सीमा सेमवाल ने बताया कि वर्ष 2019 में विद्यालय भवन का मुद्दा बीडीसी में उठाया गया, लेकिन बावजूद इसके शिक्षा विभाग ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. उन्होंने शीघ्र स्कूल भवन की मरम्मत ना होने पर सड़कों पर उतरने की चेतावनी दी है.

उत्तरकाशी: जूनियर हाईस्कूल रस्टाड़ी (Uttarkashi Junior High School Rastadi) के जर्जर स्कूल भवन की छत का सीमेंट का टुकड़ा गिरने से बड़ा हादसा टल गया. गनीमत रही जिस समय यह घटना हुई, उस समय स्कूली बच्चे प्रा‌‌र्थना सभा में थे. कंडाऊ गांव के ग्रामीणों द्वारा जर्जर स्कूल भवन की मरम्मत कराने की मांग के बावजूद शिक्षा विभाग (Uttarkashi Education Department) भी किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहा है. वहीं जिम्मेदार अधिकारियों के मौन से अभिभावकों में रोष है.

नौगांव विकास खंड (Uttarkashi Naugaon Development Block) के कंडाऊ गांव स्थित जूनियर हाईस्कूल रस्टाड़ी के बच्चे जर्जर स्कूल भवन में पढ़ने के लिए विवश हैं. मरम्मत के आभाव में स्कूल भवन लंबे समय से जर्जर (Junior High School Rastadi building Bad Condition) पड़ा है. ग्रामीणों द्वारा स्कूल भवन की मरम्मत के लिए लिखित एवं मौखिक रूप से मांग करने के बावजूद शिक्षा विभाग इस ओर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. बीते दिन जर्जर स्कूल भवन की छत से सीमेंट का एक बड़ा टुकड़ा गिर गया. जिस समय यह घटना हुई, उस दौरान बच्चे प्रा‌र्थना सभा में थे.
पढ़ें-घपलेबाजी कर नौकरी पाने वाले दारोगाओं की बढ़ सकती है मुश्किल, आज हो सकता है मुकदमा दर्ज और गिरफ्तारी

विद्यालय का भवन इतना जर्जर हो गया है कि बरसात का पानी सीधे कमरों में घुस रहा है. ग्राम प्रधान सीमा सेमवाल ने बताया कि वर्ष 2019 में विद्यालय भवन का मुद्दा बीडीसी में उठाया गया, लेकिन बावजूद इसके शिक्षा विभाग ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. उन्होंने शीघ्र स्कूल भवन की मरम्मत ना होने पर सड़कों पर उतरने की चेतावनी दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.