उत्तरकाशी: जिले में बारिश के चलते बंदरकोट के पास पत्थर और बोल्डर आने से गंगोत्री हाईवे करीब 2 घंटे तक बाधित रहा. वहीं चिन्यालीसौड़ विकासखंड के मोरगी गांव की निर्माणाधीन सड़क पर कार्य कर रहे जेसीबी ऑपरेटर पहाड़ी से पत्थर गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे तत्काल सीएचसी चिन्यालीसौड़ में भर्ती कराया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बता दें कि मंगलवार देर रात हुई भारी बारिश के चलते गंगोत्री हाईवे बंदरकोट के पास करीब 2 घंटे तक बंद रहा. जिसे प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद खोला. वहीं बंदरकोट के पास मार्ग चौड़ीकरण के कार्य के चलते पत्थर गिरने का भय बना हुआ है. वहीं दूसरी और आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह चिन्यालीसौड़ ब्लॉक के मोरगी मोटर मार्ग पर एक जेसीबी मशीन सड़क कटिंग का कार्य कर रही थी.
ये भी पढ़ें: खुशखबरी: आज से शुरू होगी देहरादून से टिहरी, श्रीनगर और गौचर के लिए हवाई सेवा
आपदा प्रबधंन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि सड़क पर काम कर रही जेसीबी पर अचानक पहाड़ी से पत्थर गिर गया. जिससे जेसीबी ऑपरेटर बाबूराम निवासी नेपाल गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद तत्काल अन्य मजदूरों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ में भर्ती कराया. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.