उत्तरकाशी: कोरोना वायरस के कारण देश में लॉकडाउन लागू है. जिसके चलते कॉलेजों द्वारा ऑनलाइन कक्षाएं चलाई जा रही हैं. ऐसे में जिले के सबसे बड़े रामचन्द्र उनियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के दूरस्थ क्षेत्रों के छात्र-छात्राएं इंटरनेट समस्या के कारण ऑनलाइन कक्षाओं से नहीं जुड़ पा रहे हैं. जिस कारण उनके सामने वार्षिक एसाइनमेंट जमा करने की मुसीबत खड़ी हो गई है. ऐसी स्थिति में वार्षिक परीक्षाओं की तिथियां घोषित हो जाती हैं तो छात्रों के भविष्य पर सवाल खड़े हो जाएंगे.
छात्रसंघ पदाधिकारियों का कहना है कि राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री के एक बयान के अनुसार छात्रों को वार्षिक मूल्यांकन में एसाइनमेंट के नम्बर जोड़ कर उन्हें पास किया जाएगा. लेकिन, उन छात्रों के भविष्य पर संशय बरकरार है जो ऑनलाइन कक्षाओं से नहीं जुड़ पाए हैं. छात्रसंघ महासचिव देवराज बिष्ट ने बताया कि महाविद्यालय में जनपद के गंगा औए यमुना घाटी के छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं.
लेकिन, लॉकडाउन के चलते इन दिनों अधिकांश छात्र-छात्राएं अपने गांव में हैं. जिस कारण कई स्थानों पर संचार सुविधा न होने के कारण ऑनलाइन कक्षाओं से नहीं जुड़ पाए हैं. जिससे कई छात्र-छात्राएं अपना ऑनलाइन एसाइनमेंट जमा नहीं कर पाएं हैं.
पढ़ें- भारत में कोरोना : बीते 24 घंटों में करीब पांच हजार नए मामले
वहीं छात्र संघ महासचिव देवराज बिष्ट और अन्य पदाधिकारियों का कहना है की अगर उच्च शिक्षा मंत्रालय जुलाई में वार्षिक परीक्षाओं की तिथि घोषित करता है तो इससे छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ होगा. उन्होंने कहा कि सभी छात्र संघ पदाधिकारियों ने उच्च शिक्षा मंत्री से मांग की वह सीमांत जनपदों में छात्रों की समस्याओं को देखते हुए उनके हित में उचित कदम उठाएं.