उत्तरकाशी: जिले में बीते दिन कोरोना संक्रमण के ग्राफ में काफी तेजी से बढ़ोत्तरी हुई. 92 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए. उधर, कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए DM मयूर दीक्षित ने अगले आदेश तक कक्षा 6 से 12 वीं तक के सभी स्कूल बंद करने के निर्देश दिए हैं. वहीं डीएम ने विकासखंडों में ग्रामीण विकास को लेकर होने वाली BDC की बैठकों को भी अगले आदेशों तक स्थगित करने के निर्देश दिए हैं.
DM डीएम मयूर दीक्षित ने कहा कि जिले में इससे पहले कोरोना संक्रमण के 2 से 10 मामले ही आ रहे थे. लेकिन बीते दिन कोरोना के 92 मामले सामने आए हैं. वर्तमान में जिलेभर में 186 एक्टिव केस हैं. वहीं, DM ने बताया कि कॉन्ट्रेक्ट ट्रेसिंग बढ़ा दी गई है. इसी की वजह से कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़े हैं. उन्होंने बताया कि अभी हाल ही में एक प्राइवेट स्कूल के प्रधानाचार्य और सरकारी विद्यालयों में 2 से 3 शिक्षक कोरोना पॉजिटिव आए हैं. इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से कक्षा 6 से 12वीं तक के स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया गया है.
ये भी पढ़ें: सरकारी अस्पताल की OPD बंद, कांग्रेसियों ने जमकर किया हंगामा
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि जिले में स्थिति अभी काफी नियंत्रण में है. आगे स्थिति को देखते हुए वीकेंड कर्फ्यू पर भी विचार किया जा रहा है. इसके अलावा जिले के विकासखंडों में आयोजित होने वाली सभी BDC की बैठकें भी आगे के आदेशों तक स्थगित कर दी गई हैं. वहीं, विकास और अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि कोरोनाकाल में सभी जनप्रतिनिधियों की समस्याओं को वर्चुअल और मोबाइल के जरिए सुना जाए और समस्याओं के निस्तारण में किसी भी तरह की हीलाहवाली ना की जाए.