ETV Bharat / state

ड्यूटी से लौट रहे होमगार्ड रामगोपाल बेहोश होकर गिरे, उम्र के पड़ाव पर भी कोरोना 'जंग' में डटे

तिलोथ पुल पर तैनात होमगार्ड रामगोपाल सिंह (56) शनिवार को दिन की ड्यूटी कर करीब 2 बजे वापस घर लौट रहे थे. तभी अचानक तिलोथ पुल से कुछ दूरी पर गश खाकर गिर गए.

author img

By

Published : May 3, 2020, 3:40 PM IST

Updated : May 25, 2020, 7:24 PM IST

uttarkashi news
होमगार्ड

उत्तरकाशीः कोरोना की जंग में होमगार्ड के सिपाही पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर मैदान में डटे हैं. ज्यादातर होमगार्ड के सिपाही 50 और 55 से ज्यादा उम्र के हैं. उम्र के इस पड़ाव में भी परिवार पालने के लिए ड्यूटी निभा रहे हैं. शनिवार को भी एक होमगार्ड दिन की ड्यूटी कर वापस घर लौट रहे थे. तभी अचानक बेहोश हो गए. जिन्हें पुलिसकर्मियों ने तत्काल अस्पताल पहुंचाया. जहां पर उनका इलाज चल रहा है.

जानकारी के मुताबिक, तिलोथ पुल पर तैनात होमगार्ड सिपाही रामगोपाल सिंह (56) शनिवार को दिन की ड्यूटी कर करीब 2 बजे वापस घर लौट रहे थे. तभी अचानक तिलोथ पुल से कुछ दूरी पर गश खाकर गिर गए. मौके पर मौजूद पुलिस कर्मी उन्हें अस्पताल ले गए. होमगार्ड के जवान उम्र के इस पड़ाव पर भी परिवार को चलाने के लिए रोज ड्यूटी देनी पड़ती है. क्योंकि, होमगार्ड जवानों को रोजाना मेहनताना दिया जाता है.

ये भी पढ़ेंः काशीपुरः बाइक पर सवार होकर होम क्वारंटीन होने निकला नव विवाहित जोड़ा

सहायक जिला कमांडेंट होमगार्ड सुरेंद्र दत्त डंगवाल ने बताया कि सिपाही रामगोपाल सिंह का इलाज चल रहा है. हमें ये निर्देश दिए गए थे कि होमगार्ड जवानों की ड्यूटी कम भीड़भाड़ वाले इलाके में लगाई जाए. क्योंकि, अधिकांश होमगार्ड जवान 50 साल की उम्र से ऊपर हैं. वहीं, एसपी पंकज भट्ट ने बताया कि होमगार्ड जवान की तबीयत ब्लड प्रेशर लो होने के कारण बिगड़ी है. फिलहाल उनका इलाज चल रहा है.

उत्तरकाशीः कोरोना की जंग में होमगार्ड के सिपाही पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर मैदान में डटे हैं. ज्यादातर होमगार्ड के सिपाही 50 और 55 से ज्यादा उम्र के हैं. उम्र के इस पड़ाव में भी परिवार पालने के लिए ड्यूटी निभा रहे हैं. शनिवार को भी एक होमगार्ड दिन की ड्यूटी कर वापस घर लौट रहे थे. तभी अचानक बेहोश हो गए. जिन्हें पुलिसकर्मियों ने तत्काल अस्पताल पहुंचाया. जहां पर उनका इलाज चल रहा है.

जानकारी के मुताबिक, तिलोथ पुल पर तैनात होमगार्ड सिपाही रामगोपाल सिंह (56) शनिवार को दिन की ड्यूटी कर करीब 2 बजे वापस घर लौट रहे थे. तभी अचानक तिलोथ पुल से कुछ दूरी पर गश खाकर गिर गए. मौके पर मौजूद पुलिस कर्मी उन्हें अस्पताल ले गए. होमगार्ड के जवान उम्र के इस पड़ाव पर भी परिवार को चलाने के लिए रोज ड्यूटी देनी पड़ती है. क्योंकि, होमगार्ड जवानों को रोजाना मेहनताना दिया जाता है.

ये भी पढ़ेंः काशीपुरः बाइक पर सवार होकर होम क्वारंटीन होने निकला नव विवाहित जोड़ा

सहायक जिला कमांडेंट होमगार्ड सुरेंद्र दत्त डंगवाल ने बताया कि सिपाही रामगोपाल सिंह का इलाज चल रहा है. हमें ये निर्देश दिए गए थे कि होमगार्ड जवानों की ड्यूटी कम भीड़भाड़ वाले इलाके में लगाई जाए. क्योंकि, अधिकांश होमगार्ड जवान 50 साल की उम्र से ऊपर हैं. वहीं, एसपी पंकज भट्ट ने बताया कि होमगार्ड जवान की तबीयत ब्लड प्रेशर लो होने के कारण बिगड़ी है. फिलहाल उनका इलाज चल रहा है.

Last Updated : May 25, 2020, 7:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.