ETV Bharat / state

उत्तरकाशी में बारिश बरपा रही कहर, पानी के तेज बाहव में बही स्कूटी - उत्तरकाशी में बाढ़

उत्तराखंड में बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. भारी बारिश की वजह से लोगों काफी मुश्कलों का सामना करना पड़ रहा है.

उत्तरकाशी
उत्तरकाशी
author img

By

Published : Aug 19, 2020, 7:23 PM IST

उत्तरकाशी: उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश कहर बरपा रही है. भारी बारिश के कारण पहाड़ का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. बुधवार को उत्तरकाशी जिले में मूसलाधार बारिश हुई है, जिसकी वजह से पूरे में जलभराव की स्थिति बन गई है. वहीं, कई जंगहों पर बाढ़ जैसे हालत बन गए थे. इस दौरान सड़क पर खड़ी एक स्कूटी पानी के तेज बहाव में बह गई.

उत्तरकाशी में बारिश बरपा रही कहर.

शहर में सबसे ज्यादा बुरा हाल वार्ड नम्बर-आठ में जोशियाड़ा इलाके में देखने को मिला. यहां कालेश्वर मार्ग पर बाढ़ जैसे हालात बन गए थे. यहां लोगों के घरों में पानी घुस गया था. बारिश के पानी से लोगों के घरों में रखा सारा सामान भी खराब हो गया था. इस दौरान गली में खड़ी एक स्कूटी भी बह गई थी, जो करीब 10 मीटर दूर जाकर मिली.

पढ़ें- भूस्खलन से मसूरी-देहरादून मार्ग बाधित, लोग परेशान

कालेश्वर मार्ग के स्थानीय लोगों का कहना है कि वे पिछले 15 सालों से जलभराव की समस्या का सामना कर रहे हैं. पहले ग्रामीण क्षेत्र में होने के कारण अनदेखी होती रही तो अब नगरपालिका में शामिल होने के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है.

स्थानीय सभासद अजीत गुसाईं का कहना है कि जल भराव की स्थिति को देखते हुए कई बार शासन प्रशासन से पत्राचार किया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. उन्होंने प्रशासन से स्थानीय लोगों के नुकसान की भरपाई की मांग की है.

उत्तरकाशी: उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश कहर बरपा रही है. भारी बारिश के कारण पहाड़ का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. बुधवार को उत्तरकाशी जिले में मूसलाधार बारिश हुई है, जिसकी वजह से पूरे में जलभराव की स्थिति बन गई है. वहीं, कई जंगहों पर बाढ़ जैसे हालत बन गए थे. इस दौरान सड़क पर खड़ी एक स्कूटी पानी के तेज बहाव में बह गई.

उत्तरकाशी में बारिश बरपा रही कहर.

शहर में सबसे ज्यादा बुरा हाल वार्ड नम्बर-आठ में जोशियाड़ा इलाके में देखने को मिला. यहां कालेश्वर मार्ग पर बाढ़ जैसे हालात बन गए थे. यहां लोगों के घरों में पानी घुस गया था. बारिश के पानी से लोगों के घरों में रखा सारा सामान भी खराब हो गया था. इस दौरान गली में खड़ी एक स्कूटी भी बह गई थी, जो करीब 10 मीटर दूर जाकर मिली.

पढ़ें- भूस्खलन से मसूरी-देहरादून मार्ग बाधित, लोग परेशान

कालेश्वर मार्ग के स्थानीय लोगों का कहना है कि वे पिछले 15 सालों से जलभराव की समस्या का सामना कर रहे हैं. पहले ग्रामीण क्षेत्र में होने के कारण अनदेखी होती रही तो अब नगरपालिका में शामिल होने के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है.

स्थानीय सभासद अजीत गुसाईं का कहना है कि जल भराव की स्थिति को देखते हुए कई बार शासन प्रशासन से पत्राचार किया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. उन्होंने प्रशासन से स्थानीय लोगों के नुकसान की भरपाई की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.