ETV Bharat / state

जुझारूपन: उत्तरकाशी में 15 किमी पैदल चलकर टीकाकरण कर रहे स्वास्थ्य कर्मी

पुरोला विकासखंड के बडियार क्षेत्र में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में स्वास्थ्य और राजस्व कर्मी 15 किलोमीटर पैदल चलकर टीकाकरण कर रहे हैं.

author img

By

Published : Aug 10, 2021, 2:49 PM IST

Uttarkashi
15 किमी की दूरी नापकर टीकाकरण कर रहे स्वास्थ्य-राजस्व कर्मी

उत्तरकाशी: प्रदेश में जहां एक ओर मानसूनी बारिश कहर बरपा रही है, वहीं दूसरी ओर लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं. भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं, जिससे लोगों को अपने गंतव्य तक जाने के लिए अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है. साथ ही लोग जान जोखिम में डालकर गाड़-गदेरे पार कर रहे हैं. वहीं पुरोला विकासखंड के बडियार क्षेत्र की स्थिति भी कमोवेश ऐसी ही है.

पुरोला विकासखंड का बडियार क्षेत्र, जहां टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग और राजस्व विभाग के कर्मचारी करीब 15 किमी की पैदल दूरी नाप रहे हैं. उसके बाद टीम द्वारा इन सुदूरवर्ती इलाकों में 270 लोगों का टीकाकरण के साथ ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. वहीं इन टीमों में महिलाओं की संख्या अधिक है. पुरोला विकासखंड का बडियार क्षेत्र के पौंटी, गोल, छानिका, डिंगाड़ी, सर, खिमोत्रा आदि गांव आज भी सड़क मार्ग से नहीं जुड़ पाये है. वहीं बरसात में उफान पर आए गाड़-गदेरों को लोग जान पर खेलकर पार करते हैं.

पढ़ें- श्रीनगर: तोताघाटी में देखते-देखते पहाड़ी से गिरने लगे बोल्डर, संभलकर करें यात्रा

आज भी ग्रामीणों को 15 से 20 किमी की दूरी पैदल नापनी पड़ती है. इन दूरस्थ इलाकों में टीकाकरण के लिए तहसील प्रशासन पुरोला और सीएचसी पुरोला स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम गठित की गई. जोकि इस बरसात के मौसम में सभी विषम परिस्थितियों को पार कर गांव पहुंचे और ग्रामीणों का टीकाकरण किया गया. जिन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

बडियार क्षेत्र के तीन भागों में जाने वाली टीम में एक टीम ने 10, दूसरी टीम ने 15 और तीसरी टीम 9 किमी मुश्किल भरी पैदल दूरी नाप गांव में पहुंचे. जहां पर बरसात के कारण इस दिनों बिजली-पानी की समस्या बनी हुई है. श्याम सिंह चौहान ने बताया कि तीनों टीमों ने सभी विषम परिस्थितियों को पार कर 270 लोगों का टीकाकरण किया.

वैक्सीनेशन: सोमवार को उत्तराखंड में 45,428 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है. वहीं अभीतक 45+ के 22,17,691 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है. इसके अलावा 12,63,323 लोगों को दोनों डोज लग चुकी है. वहीं 18+ वालों में 25,44,491 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है.

उत्तरकाशी: प्रदेश में जहां एक ओर मानसूनी बारिश कहर बरपा रही है, वहीं दूसरी ओर लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं. भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं, जिससे लोगों को अपने गंतव्य तक जाने के लिए अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है. साथ ही लोग जान जोखिम में डालकर गाड़-गदेरे पार कर रहे हैं. वहीं पुरोला विकासखंड के बडियार क्षेत्र की स्थिति भी कमोवेश ऐसी ही है.

पुरोला विकासखंड का बडियार क्षेत्र, जहां टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग और राजस्व विभाग के कर्मचारी करीब 15 किमी की पैदल दूरी नाप रहे हैं. उसके बाद टीम द्वारा इन सुदूरवर्ती इलाकों में 270 लोगों का टीकाकरण के साथ ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. वहीं इन टीमों में महिलाओं की संख्या अधिक है. पुरोला विकासखंड का बडियार क्षेत्र के पौंटी, गोल, छानिका, डिंगाड़ी, सर, खिमोत्रा आदि गांव आज भी सड़क मार्ग से नहीं जुड़ पाये है. वहीं बरसात में उफान पर आए गाड़-गदेरों को लोग जान पर खेलकर पार करते हैं.

पढ़ें- श्रीनगर: तोताघाटी में देखते-देखते पहाड़ी से गिरने लगे बोल्डर, संभलकर करें यात्रा

आज भी ग्रामीणों को 15 से 20 किमी की दूरी पैदल नापनी पड़ती है. इन दूरस्थ इलाकों में टीकाकरण के लिए तहसील प्रशासन पुरोला और सीएचसी पुरोला स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम गठित की गई. जोकि इस बरसात के मौसम में सभी विषम परिस्थितियों को पार कर गांव पहुंचे और ग्रामीणों का टीकाकरण किया गया. जिन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

बडियार क्षेत्र के तीन भागों में जाने वाली टीम में एक टीम ने 10, दूसरी टीम ने 15 और तीसरी टीम 9 किमी मुश्किल भरी पैदल दूरी नाप गांव में पहुंचे. जहां पर बरसात के कारण इस दिनों बिजली-पानी की समस्या बनी हुई है. श्याम सिंह चौहान ने बताया कि तीनों टीमों ने सभी विषम परिस्थितियों को पार कर 270 लोगों का टीकाकरण किया.

वैक्सीनेशन: सोमवार को उत्तराखंड में 45,428 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है. वहीं अभीतक 45+ के 22,17,691 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है. इसके अलावा 12,63,323 लोगों को दोनों डोज लग चुकी है. वहीं 18+ वालों में 25,44,491 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.