उत्तरकाशी: मोरी के सुदूवर्ती पंचगांई पट्टी के फिताड़ी गांव की गाय चराने गई 18 वर्षीय एक युवती पर भालू ने हमला कर दिया. इस घटना में युवती गंभीर रूप से घायल हो गई. युवती को ग्रामीणों ने गुरुवार देर शाम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद सुबह उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.
जानकारी के अनुसार, फिताड़ी गांव की 18 वर्षीय युवती सुनैना पुत्री हरि सिंह गांव के पास डाबरा जंगल में मवेशियों को चराने गई थी. करीब शाम पांच बजे घर लौटते वक्त अचानक भालू ने युवती पर हमला कर घायल कर दिया. हमले में भालू ने युवती के हाथ-पैर गंभीर रूप से जख्मी कर दिए. गनीमत रही कि युवती के साथियों के हो हल्ला और चिल्लाने पर भालू जंगल की ओर भाग गया. बाद में ग्रामीणों व पार्क कर्मियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर देर शाम 44 किमी दूर घायल युवती को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी पंहुचाया.
पढे़ं- किशोर उपाध्याय के भाई की पत्नी नाजिया को नैनीताल HC से मिली जमानत, कोच्चि पुलिस ने किया रिहा
जहां प्राथमिक उपचार के बाद शुक्रवार सुबह उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. युवती का उपचार करने वाले डॉ नितेश रावत ने बताया कि भालू के हमले से युवती काफी घबरा कर कुछ बोल नहीं पा रही है. उसका हाथ फ्रेक्चर है, पीठ में भी चोट और सूजन है. प्राथमिक उपचार के बाद युवती को हायर सेंटर देहरादून रेफर किया गया है.