उत्तरकाशीः राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राएं अचानक नगर के मुख्य सड़क पर पहुंची. जहां पर बिना हेलमेट पहने दोपहिया वाहन चालकों को रोकने लगी. साथ ही उन्हें हेलमेट से सेफ्टी की जानकारी देने लगी. इतना ही नहीं बिना सीट बेल्ट बांधे ड्राइविंग कर रहे वाहन चालकों को रोककर उन्हें यातायात की जानकारी दी. इस नजारे को देख हर कोई अचंबित हो गया, छात्राएं क्यों एक साथ सड़क पर उतर कर लोगों को यातायात की जानकारी दे रहीं हैं?
दरअसल, छात्राएं केंद्र सरकार की ओर से संचालित स्टूडेंट पुलिस कैडेट अभियान के तहत लोगों को जागरूक कर रहीं थी. पुलिस ने स्थानीय लोगों को बताया कि अब केंद्र सरकार की ओर से यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः लोहाघाट: महिला सुरक्षा को लेकर जागरुकता गोष्ठी का आयोजन, छात्राओं ने सीखे आत्मरक्षा के गुर
वहीं, इस दौरान कई वाहन चालक छात्राओं से बहस करते हुए भी नजर आए, लेकिन इसके बावजूद भी छात्राओं ने सभी वाहन चालकों को शालीनता के साथ यातयात के नियमों की जानकारी दी. साथ ट्रैफिक पुलिस ने यातायात के नियमों का पालन नहीं करने वाले चालकों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की.
सीओ कमल सिंह पंवार ने बताया कि स्टूडेंट पुलिस कैडेट नाम से यह अभियान पूरे देश में चलाया जा रहा है. इसके तहत उत्तरकाशी में भी छात्राओं के साथ मिलकर इस अभियान को चलाया गया है. साथ ही पूरे जिले में थानावार इस अभियान को चलाया जाएगा.