उत्तरकाशी: जिले में देर रात हुई मूसलाधार बारिश के कारण गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे बंद हो गया. इसी दौरान धरासू यमुनोत्री हाईवे पर ब्रह्मखाल के समीप एक मकान की पुश्त टूटने के कारण सड़क किनारे खड़ी 108 और एक मैक्स वाहन क्षतिग्रस्त हो गये. हाईवे को दुरुस्त कर दिया गया है. बीआरओ और एनएच विभाग की मशीनरी ने यातायात सुचारू करने के लिये कड़ी मशक्कत की.
बता दें कि देर रात उत्तरकाशी जनपद की गंगा और यमुना घाटी में जमकर बारिश हुई. जिस कारण देर रात पापड़ गाड़ उफान पर आने के कारण गंगोत्री हाईवे पर बनी पुल पर बोल्डर और मलबा भरने के कारण हाईवे बंद हो गया. वहां पर खड़ी बीआरओ की जेसीबी भी आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची बीआरओ की मशीनरी ने मार्ग खोलना शुरू किया. कड़ी मशक्कत के बाद मार्ग खोल दिया गया.
ये भी पढ़ें: भागीरथी नदी में फंसी गाय, एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू
बता दें कि यमुनोत्री हाईवे पर पिछले साल से नासूर बना डाबरकोट में भूस्खलन इस साल भी सक्रिय हो गया है. यमुनोत्री हाईवे के बंद होने से दस गांव और यमुनोत्री धाम का संपर्क तहसील मुख्यालय से कट जाता है. वहीं ब्रह्मखाल में एक मकान की पुश्त टूटने के कारण सड़क पर खड़ी 108 और एक मैक्स वाहन क्षतिग्रस्त हो गये.