ETV Bharat / state

भारी बारिश से गंगोत्री यमुनोत्री हाईवे बंद, जगह-जगह रोके गए तीर्थयात्री - धराली में खीरगंगा का बढ़ा जलस्तर

उत्तरकाशी में हो रही भारी बारिश का असर चारधाम यात्रा पर भी पड़ रहा है. दरअसल लगातार बारिश के कारण गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे बंदरकोट और धारसू समेत कई जगहों पर बंद हो गया है. जिससे यात्रियों और कावंड़ियों को सुरक्षा के मद्देनजर रोक दिया गया है. इसके अलावा हर्षिल घाटी के धराली में खीरगंगा उफान पर है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 11, 2023, 2:18 PM IST

भारी बारिश से गंगोत्री यमुनोत्री हाईवे बंद

उत्तरकाशी: क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश के कारण गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे विभिन्न जगहों पर यातायात के लिए बाधित हो गया है. जिससे प्रशासन ने यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोक दिया है. हाईवे बंद होने से हजारों कांवड़ियों और तीर्थयात्री जगह-जगह फंसे हुए हैं. हाईवे बंद होने के कारण कांवड़ियों सहित स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतें हो रही हैं. वहीं प्रशासन और बीआरओ की मशीनें हाईवे खोलने में लगी हुई हैं, लेकिन कई जगहों पर पहाड़ियों का पत्थर आने से हाईवे खोलने में परेशानी आ रही हैं.

हर्षिल घाटी के धराली में खीरगंगा उफान पर है. जिसका पानी गंगोत्री हाईवे पर बह रहा है. वहीं, अगर लगातार खीरगंगा का जलस्तर बढ़ा, तो धराली बाजार को खतरा हो सकता है. बीते तीन दिनों से लगातार जनपद में बारिश हो रही है. जिससे आम लोगों का जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सोमवार रात से गंगोत्री हाईवे बंदरकोट, धारसू, गंगनानी, हेलगूगाड़, धराली व यमुनोत्री ब्रहमखाल, रानाचट्टी बंद हैं.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में 'आसमानी' आफत, भारी बारिश से जुमा मोटरपुल बहा, टोंस नदी का जलस्तर बढ़ने से दुकानें कराई खाली

ऐसे में बारिश को देखते हुए प्रशासन ने तीर्थयात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रुक दिया है. साथ ही गंगोत्री धाम में विद्युत और पेयजल आपूर्ति भी ठप पड़ी हुई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि खीरगंगा के कारण पहले भी धराली बाजार में बड़ा नुकसान हुआ था.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड: उत्तरकाशी में मलबे की चपेट में आए तीन वाहन, एक महिला समेत चार लोगों की मौत, छह घायल, सीएम धामी ने जताया दुख

भारी बारिश से गंगोत्री यमुनोत्री हाईवे बंद

उत्तरकाशी: क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश के कारण गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे विभिन्न जगहों पर यातायात के लिए बाधित हो गया है. जिससे प्रशासन ने यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोक दिया है. हाईवे बंद होने से हजारों कांवड़ियों और तीर्थयात्री जगह-जगह फंसे हुए हैं. हाईवे बंद होने के कारण कांवड़ियों सहित स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतें हो रही हैं. वहीं प्रशासन और बीआरओ की मशीनें हाईवे खोलने में लगी हुई हैं, लेकिन कई जगहों पर पहाड़ियों का पत्थर आने से हाईवे खोलने में परेशानी आ रही हैं.

हर्षिल घाटी के धराली में खीरगंगा उफान पर है. जिसका पानी गंगोत्री हाईवे पर बह रहा है. वहीं, अगर लगातार खीरगंगा का जलस्तर बढ़ा, तो धराली बाजार को खतरा हो सकता है. बीते तीन दिनों से लगातार जनपद में बारिश हो रही है. जिससे आम लोगों का जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सोमवार रात से गंगोत्री हाईवे बंदरकोट, धारसू, गंगनानी, हेलगूगाड़, धराली व यमुनोत्री ब्रहमखाल, रानाचट्टी बंद हैं.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में 'आसमानी' आफत, भारी बारिश से जुमा मोटरपुल बहा, टोंस नदी का जलस्तर बढ़ने से दुकानें कराई खाली

ऐसे में बारिश को देखते हुए प्रशासन ने तीर्थयात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रुक दिया है. साथ ही गंगोत्री धाम में विद्युत और पेयजल आपूर्ति भी ठप पड़ी हुई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि खीरगंगा के कारण पहले भी धराली बाजार में बड़ा नुकसान हुआ था.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड: उत्तरकाशी में मलबे की चपेट में आए तीन वाहन, एक महिला समेत चार लोगों की मौत, छह घायल, सीएम धामी ने जताया दुख

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.