उत्तरकाशी: गंगोत्री नेशनल पार्क आज से पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा.जिसके बाद अब पर्यटक नवंबर तक पार्क की सैर कर सकेंगे. विगत वर्ष कोरोना संक्रमण की वजह से गंगोत्री नेशनल पार्क में बहुत कम सैलानी पहुंचे थे. वहीं, पार्क प्रशासन को उम्मीद है कि इस बार बढ़ी संख्या में पर्यटक और पर्वतारोही गंगोत्री नेशनल पार्क का रुख करेंगे.
आज से गंगोत्री नेशनल पार्क को पर्यटकों और पर्वतारोहियों के लिए खोल दिया जाएगा. वन महकमे को उम्मीद है कि पार्क खुलने के बाद पर्यटन और ट्रैकिंग व्यवसाय से जुड़े लोगों को कोरोना से हुए नुकसान की भरपाई करने में काफी मदद मिलेगी. दरअसल, गंगोत्री नेशनल पार्क के अंतर्गत गंगोत्री धाम सहित भारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटी नेलांग-जाडुंग घाटी, गौमुख और देश की 7 हजार मीटर ऊंची कई चोटियां हैं, जिन पर हर साल हजारों पर्वतारोही, पर्वतारोहण और ट्रैकिंग करने के लिए पहुंचते हैं. पार्क करीब 2,390 वर्ग किमी के क्षेत्र में फैला हुआ है. साथ ही गंगोत्री नेशनल पार्क में गंगोत्री ग्लेशियर सहित दुर्लभ वन्य जीव स्नो लैपर्ड, भरल और भूरा हाथी के अलावा अन्य कई जानवरों के घर के रूप में भी जाना जाता है.
पढ़ें-दून मेडिकल कॉलेज की एसोसिएट प्रोफेसर ने दिया इस्तीफा, स्वास्थ्य सचिव की पत्नी पर लगाये गंभीर आरोप
गंगोत्री नेशनल पार्क के उपनिदेशक आरएन पांडे ने कहा कि पार्क के गेट मुख्य कनखू बैरियर खोल दिये गए हैं. 2019-20 में पार्क को पर्यटकों और पर्वतारोहियों के पहुंचने से 60 लाख की आय हुई थी. गत वर्ष कोरोनाकाल में अनलॉक में छूट मिलने के बाद करीब 11 लाख की आय हुई थी. उन्होंने आगे कहा कि इस वर्ष भी हालांकि पर्यटनों की बढ़ने की उम्मीद है, लेकिन अगर सब ठीक रहा तो गंगोत्री नेशनल पार्क दोबारा पर्यटकों से गुलजार होने की उम्मीद है.