उत्तरकाशी: गंगोत्री हाईवे पर भटवाड़ी और गंगनानी के बीच पहाड़ों से चट्टान खिसकने का सिलसिला लगातार जारी है. सोमवार दोपहर को हेल्गुगाड के समीप बड़े- बड़े बोल्डर आने के चलते गंगोत्री हाईवे करीब 6 घंटे बंद रहा. ऐसे में स्थानीय ग्रामीणों को जान जोखिम में डालकर मार्ग पार करना पड़ा. वहीं बुजुर्गों और बच्चों को क्यूआरटी टीम के जवानों ने कंधों पर उठाकर बड़े-बड़े बोल्डरों के बीच से रास्ता पार करवाया.
बता दें कि विगत एक माह में हेल्गुगाड के समीप तीसरी बार चट्टान खिसकने की घटना हुई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर हेल्गुगाड के समीप जल्द ही खिसकती चट्टानों का ट्रीटमेंट नहीं किया गया तो यह कभी भी किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है. पूर्व में घटनास्थल के आसपास के इलाकों में बोल्डर और मलबे के चलते कई लोग अपनी जान गवां चुके हैं.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंडः लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकता है मौसम, ऐसा रहेगा मिजाज
क्यूआरटी टीम के जवान राजेश रावत ने बताया कि मार्ग को बमुश्किल खोला गया है. सड़क पर बड़े-बड़े बोल्डर आने के कारण लगातार खतरा बना हुआ है. किसी भी समय फिर से मार्ग बाधित हो सकता है.