उत्तरकाशी: गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए वे प्रतिबद्ध हैं. जनता ने जिस विश्वास के साथ चुनाव में उन्हें अपार समर्थन दिया, वह उस पर खरा उतरने की भरसक प्रयास करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. अधिकारियों को स्पष्ट रूप से कार्यों में पारदर्शिता लाने को कहा गया है. चारधाम यात्रा को सुगम बनाएंगे.
लोनिवि निरीक्षण भवन पहुंचे विधायक सुरेश चौहान ने कहा उत्तरकाशी में वर्षों से पार्किंग समस्या चली आ रही. इसका हल करने के लिए पार्किंग के लिए सरकार ने स्वीकृत धनराशि की पहली किश्त जिला प्रशासन को उपलब्ध करा दी है. जल्द ही पार्किंग निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. वहीं, वर्षों से निर्माणाधीन तिलोथ पुल का कार्य को पूर्ण करने के लिए कार्य लोनिवि को चार माह में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष ने संतों को दिखाई 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म, कांग्रेस को सुनाई खरी-खोटी
उन्होंने कहा कि उतरकाशी में स्वास्थ्य सुविधाओं को ठीक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए गये हैं. जिला मुख्यालय उत्तरकाशी में मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए भी कार्रवाई गतिमान है. चारधाम यात्रा को सुगम बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. यात्रा को लेकर प्रदेश स्तर पर सीएम पुष्कर सिंह धामी अधिकारियों की बैठक ले चुके हैं. सीएम जिला स्तर पर अधिकारियों की बैठक ले रहे हैं.
उन्होंने कहा तीर्थयात्रियों को यात्रा के दौरान कोई परेशान न हो, इसके लिए अधिकारियों के साथ आवश्यक कार्य योजना बनाई जा रही है. क्षेत्रीय समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निदान किया जाएगा. विधायक ने कहा सेवा भाव के साथ अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को विकास योजनाओं का लाभ देने के लिए ईमानदारी के साथ काम किया जाएगा. पर्यटन की अपार संभावना को देखते हुए पर्यटन विकास की योजनाओं को मुहूर्त दिया आएगा.