उत्तरकाशी: यमुनोत्री हाईवे का 30 मीटर हिस्सा गदेरे में बहने के बाद स्थानीय निवासियों और यात्रियों को पैदल आवाजाही करवाने के लिए पुलिस सहित एसडीआरएफ ने मोर्चा संभाल लिया है. तो वहीं, एनएच विभाग भी मार्ग को सुचारू करने में जुटा हुआ है. विभागीय अधिकारियों का कहना है कि मौके पर मार्ग को सुचारू करने के लिए सभी प्रकार की मशीनें पहुंच गई हैं. गुरुवार तक हाईवे आवाजाही के लिए सुचारू हो जाएगा.
बता दें कि बीते रविवार को देर रात को यमुना घाटी में हुई मूसलाधार बारिश के कारण रानाचट्टी और हनुमानचट्टी के बीच झज्जर गदेरा उफान पर आने के कारण यमुनोत्री हाईवे का 30 मीटर हिस्सा बह गया था, जिस कारण यमुनोत्री धाम और गीठ पट्टी के 10 से 12 गांव का संपर्क तहसील मुख्यालय से कट गया है. वहीं, अब स्थानीय लोग और यात्री गदेरे के ऊपर से पैदल ही आवाजाही कर रहे हैं, जिसके लिए पुलिस और एसडीआरएफ ने मौके पर मोर्चा संभाला है.
पढ़ें- ढाई हजार का इनामी एक साल बाद चढ़ा पुलिस के हत्थे, मृत्युंजय मिश्रा का है करीबी
एसडीआरएफ और पुलिस के जवान गदेरे पर अस्थाई पुलिया बनाकर स्थानीय लोगों और यात्रियों को आवाजाही करवा रहे हैं. साथ ही पहाड़ी पर आवाजाही के दौरान स्थानीय लोगों की सुरक्षा के लिए एसडीआरएफ तैनात है. एनएच विभाग के अधिशासी अभियंता नवनीत पांडे का कहना है कि विभाग आवश्यक मशीनें मौके पर हाईवे को सुचारू करने का प्रयास कर रही हैं. गुरुवार तक हाईवे को सुचारू कर दिया जाएगा.