उत्तरकाशीः गंगोत्री हाईवे पर पुराने धरासू के पास बीते शुक्रवार शाम से लगातार भूस्खलन जारी है. जिसके चलते जिले में आवश्यक रसद सामग्री समेत फल, सब्जियां पहुंचा रहे कई ट्रक फंस गए हैं. ऐसे में ट्रक चालक और परिचालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, लगातार हो रहे भूस्खलन के कारण बीआरओ की मशीन काम नहीं कर पा रही है.
जहां एक ओर कोरोना महामारी ने पहले ही देश पर मुसीबतों का पहाड़ तोड़ रखा है तो वहीं, दूसरी ओर गंगोत्री हाईवे पर टूटते पहाड़ मुसीबत का सबब बन रहे हैं. गंगोत्री हाईवे पर धरासू के पुराने थाने के पास लगातार पहाड़ी से हो रहे भूस्खलन के कारण सड़क बंद हो गई है. इस कारण वहां पर आवश्यक सेवाओं के ट्रक फंसे हुए हैं. जिससे जिला मुख्यालय में फल और सब्जियां नहीं पहुंच पा रही हैं.
वहीं, गंगोत्री हाईवे बंद होने के कारण सबसे ज्यादा दिक्कतें हाईवे पर फंसे ट्रक चालक और परिचालकों को हो रही है. ट्रक चालकों का कहना है कि वो लोग बीते शुक्रवार दोपहर 3 बजे से फंसे हुए हैं. सुबह बाजार खुला तो बमुश्किल भोजन का साधन जुटा पाए. अब वो हाईवे खुलने की राह देख रहे हैं.