उत्तरकाशी: जिले में पिछले दो दिनों से बर्फबारी तो नहीं हुई है, लेकिन लोगों की मुश्किलें भी कम नहीं हो रही है. बर्फबारी के बाद अब पहाड़ों पर रुकी बर्फ मुसीबत बन रही है. बुधवार दोपहर बाद गंगोत्री हाईवे पर भैरोंघाटी में जमी हुई बर्फ फिसल कर सड़क आ गई है, जिससे गंगोत्री हाईवे बंद हो गया. वहीं, मोरी-जखोल-लिवाड़ी सड़क पर भी चार जगह से मलबा आ गया था, जिस कारण ये मार्ग भी बंद हो गया.
बुधवार को एक बार फिर गंगोत्री धाम और अंतरराष्ट्रीय सीमा चीना का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है. बुधवार दोपहर बाद उत्तरकाशी-गंगोत्री हाईवे पर भैरोंघाटी और गंगोत्री के बीच में जगह-जगह बर्फ फिसल कर आ गई. जिस कारण हाईवे बंद हो गया. इसके अलावा मोरी ब्लॉक का जखोल-लिवाड़ी मार्ग पर बर्फ के कारण जमीन में नमी के कारण चार अलग-अलग स्थानों पर मलबा आने के कारण मार्ग बंद हो गया है. जिससे करीब गांव का सम्पर्क ब्लॉक मुख्यालय से कट गया है.
पढ़ें- भारी बर्फबारी से हिमालयी क्षेत्रों में आपदा जैसे हालात, सरकार पर विपक्ष हुआ हमलावर
आपदा परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, भैरोंघाटी में बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (बीआरओ) की मशीनरी जेसीबी से गंगोत्री हाईवे पर बर्फ हटाने का कार्य कर रही है. गुरुवार सुबह तक गंगोत्री हाईवे खुलने के आसार हैं. साथ ही जखोल मोटरमार्ग पर भी सड़क खोलने का प्रयास जारी है. शुक्रवार तक मार्ग खुलने के आसार है.