उत्तरकाशी: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद उनके विरोधियों में खुशी की लहर है. वहीं, टीएस रावत के मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद गंगोत्री धाम मंदिर समिति और पुरोहितों ने इस दिन को विजय दिवस के रूप में मनाया और भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के साथ संघ के लोगों का धन्यवाद दिया. पुरोहितों ने कहा टीएस रावत ने धर्मविरोधी कार्य किया था. जिसका फल उन्हें मिला है.
गंगोत्री धाम मंदिर समिति के पदाधिकारी और पुरोहित समाज के लोग जिला मुख्यालय में एकत्रित हुए और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के पद से हटने के बाद पटाखे और आतिशबाजी कर खुशी मनाई. गंगोत्री धाम के पुरोहितों ने कहा कि आज सनातन धर्म की जीत हुई है. साथ ही पुरोहितों ने टीएस रावत पर धर्मविरोधी होने का आरोप लगाया और कहा कि चारधाम के पुरोहित बहुत खुश हैं.
ये भी पढ़ें: त्रिवेंद्र के हाथों से छिनी देवभूमि की बागडोर, CM की रेस में सबसे आगे 'रावत'!
गंगोत्री धाम मंदिर समिति के अध्यक्ष सुरेश सेमवाल ने त्रिवेंद्र रावत पर आरोप लगाया कि उन्होंने धर्म विरोधी कार्य किया था. इसलिए आज पटाखों के साथ सनातन धर्म की जीत मनाई गई. साथ ही उन्होंने संघ और भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद किया.
मंदिर समिति के सचिव दीपक सेमवाल ने कहा कि आज चारधाम के पुरोहितों का विजय दिवस है. साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी नया सीएम प्रदेश में आए हैं. वह देवास्थानम् बोर्ड कानून को हटाएं.