उत्तरकाशी: बारिश के कारण यमुनोत्री हाईवे एक बार फिर डबरकोट के पास मलबा आने से आवाजाही (Gangotri and Yamunotri highways closed) के लिए बंद हो गया है. यमुनोत्री हाईवे बंद होने से मार्ग के दोनों ओर सैकड़ों यात्री फंसे हैं. वहीं, गंगोत्री हाईवे भी हेलगूगाड़ के पास बारिश के चलते बन्द हो गया है. हालांकि, प्रशासन ने यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोक दिया है.
बता दें कि यमुनोत्री हाईवे पर मंगलवार सुबह कई जगहों पर यातायात ठप रहा. लगातार हो रही बारिश के कारण भूस्खलन होने से हाईवे के बंद होने का सिलसिला लगातार जारी है. वहीं, यमुनोत्री हाईवे डबरकोट और सिलाई बैंड के पास पहाड़ी से बोल्डर गिरने के कारण अवरूद्ध हो गया था. हालांकि, एनएच बड़कोट की ओर से इन जगहों पर दो से तीन घंटे के भीतर मार्ग को खोल दिया गया लेकिन दोपहर बाद यमुनोत्री हाईवे पर डबरकोट के पास फिर से भूस्खलन के कारण हाईवे पर आवाजाही ठप हो गई. वहीं, भारी बारिश के कारण डबरकोट में मार्ग खोलने का काम शुरू नहीं हो सका.
पढ़ें- लीजेंड्स की सुरक्षा में तैनात रहेंगे एक हजार से ज्यादा जवान, संस्था ने जमा नहीं की फीस
विभागीय अधिकारियों ने कहा कि बारिश बंद होने पर हाईवे को खोलने का कार्य शुरू किया जाएगा. इस कारण मार्ग के दोनों ओर सैकड़ों यात्री फंसे हैं. वहीं, गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग भी देर श्याम को गंगनानी के बीच चार स्थानों पर मलबा और बोल्डर आने के कारण मार्ग अवरुद्ध हुआ है. हालांकि, बीआरओ की टीमा लगातार कार्य कर रही है. बताया जा रहा है कि रात 8:30 बजे तक मार्ग यातायात के लिए सुचारू कर दिया जाएगा. इसके अतिरिक्त पुलिस द्वारा यातायात सुरक्षा के दृष्टिगत यात्रियों के वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर रोका गया है. जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि बारिश जैसे ही रूकेगी, हाईवे को जल्द से जल्द खोलने का प्रयास किया जाएगा.