ETV Bharat / state

गंगोरी पुल पर सोमवार दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगी आवाजाही, जानिए वजह - Gangotri highway bridge closed

गंगोत्री हाईवे पर चारधाम और सामरिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण गंगोरी पुल को लोड टेस्टिंग के चलते सोमवार 12 बजे तक के लिए बंद कर दिया गया है.

gangori bridge
गंगोरी पुल
author img

By

Published : Jul 4, 2020, 8:48 PM IST

उत्तरकाशीः भारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा और चारधाम यात्रा के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण देश के पहले जनरेशन पुल पर आवाजाही रोक दी गई है. लोड टेस्टिंग के चलते गंगोरी पुल को सोमवार दोपहर 12 बजे तक के लिए बंद कर दिया गया है. जिला प्रशासन ने पुल के दोनों ओर पुलिस बल और एसडीआरएफ तैनात कर दिया है. साथ ही आवश्यक सेवाओं के लिए वाहन और एंबुलेंस भी लगाया है.

बता दें कि गंगोत्री हाईवे पर चारधाम और सामरिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण गंगोरी पुल आपदा के बाद से तीन बार टूट गया है. इसके बाद बीआरओ ने यहां पर देश के पहले 190 फिट लंबे पहले जनरेशन पुल का निर्माण किया. जो कि 70 टन से अधिक क्षमता से वाले वाहनों का भार झेल सकता है.

गंगोरी पुल आवाजाही के लिए बंद.

तीन महीने पहले यह पुल बनकर तैयार हुआ था. उसके बाद अस्सी गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने और वैकल्पिक मार्ग बह जाने के कारण जिला प्रशासन व बीआरओ ने इस पर आवजाही शुरू करवा दी थी. वहीं, तीन महीने के बाद बीआरओ ने लोड टेस्टिंग के लिए जिला प्रशासन से सोमवार 12 बजे तक बंद करने की अनुमति मांगी है.

ये भी पढे़ंः सुरिंगगाड़ पर बनी लकड़ी की पुलिया बही, जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे लोग

जिसके बाद इस पुल पर बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन लोड टेस्टिंग कर रहा है. जिससे इस पुल का बरसात से पहले और सामरिक दृष्टिकोण से परखा जाए. डीएम डॉ. आशीष चौहान ने बताया कि सामरिक और चारधाम दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण इस पुल पर बीआरओ लोड टेस्टिंग कर रहा है. क्योंकि, यह बहुत ही महत्वपूर्ण पुल है.

उन्होंने कहा कि पहले बीआरओ ने शनिवार शाम 4 बजे से रविवार शाम 7 बजे तक पुल पर लोड टेस्टिंग के लिए आवाजाही बंद करने की अनुमति मांगी थी, फिर बीआरओ ने सोमवार 12 बजे दोपहर तक आवाजाही बंद करने की अनुमति मांगी. अब पुल सोमवार 12 बजे दोपहर तक किसी भी प्रकार की आवाजाही के लिए बंद रहेगा. साथ ही आवश्यक सेवाओं और आपातकालीन स्थिति के लिए दोनों ओर वाहनों की व्यवस्था की गई है.

उत्तरकाशीः भारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा और चारधाम यात्रा के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण देश के पहले जनरेशन पुल पर आवाजाही रोक दी गई है. लोड टेस्टिंग के चलते गंगोरी पुल को सोमवार दोपहर 12 बजे तक के लिए बंद कर दिया गया है. जिला प्रशासन ने पुल के दोनों ओर पुलिस बल और एसडीआरएफ तैनात कर दिया है. साथ ही आवश्यक सेवाओं के लिए वाहन और एंबुलेंस भी लगाया है.

बता दें कि गंगोत्री हाईवे पर चारधाम और सामरिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण गंगोरी पुल आपदा के बाद से तीन बार टूट गया है. इसके बाद बीआरओ ने यहां पर देश के पहले 190 फिट लंबे पहले जनरेशन पुल का निर्माण किया. जो कि 70 टन से अधिक क्षमता से वाले वाहनों का भार झेल सकता है.

गंगोरी पुल आवाजाही के लिए बंद.

तीन महीने पहले यह पुल बनकर तैयार हुआ था. उसके बाद अस्सी गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने और वैकल्पिक मार्ग बह जाने के कारण जिला प्रशासन व बीआरओ ने इस पर आवजाही शुरू करवा दी थी. वहीं, तीन महीने के बाद बीआरओ ने लोड टेस्टिंग के लिए जिला प्रशासन से सोमवार 12 बजे तक बंद करने की अनुमति मांगी है.

ये भी पढे़ंः सुरिंगगाड़ पर बनी लकड़ी की पुलिया बही, जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे लोग

जिसके बाद इस पुल पर बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन लोड टेस्टिंग कर रहा है. जिससे इस पुल का बरसात से पहले और सामरिक दृष्टिकोण से परखा जाए. डीएम डॉ. आशीष चौहान ने बताया कि सामरिक और चारधाम दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण इस पुल पर बीआरओ लोड टेस्टिंग कर रहा है. क्योंकि, यह बहुत ही महत्वपूर्ण पुल है.

उन्होंने कहा कि पहले बीआरओ ने शनिवार शाम 4 बजे से रविवार शाम 7 बजे तक पुल पर लोड टेस्टिंग के लिए आवाजाही बंद करने की अनुमति मांगी थी, फिर बीआरओ ने सोमवार 12 बजे दोपहर तक आवाजाही बंद करने की अनुमति मांगी. अब पुल सोमवार 12 बजे दोपहर तक किसी भी प्रकार की आवाजाही के लिए बंद रहेगा. साथ ही आवश्यक सेवाओं और आपातकालीन स्थिति के लिए दोनों ओर वाहनों की व्यवस्था की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.