उत्तरकाशीः बड़कोट के दोबाटा के पास एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. जहां एक बोलेरो अनियंत्रित होकर करीब 300 मीटर खाई में जा गिरी. इस हादसे में एक महिला समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जिसमें एक 2 साल की मासूम बच्ची भी शामिल है. वहीं, हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
जिला आपदा परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार कार सवार लोग कुंड के जातर मेले से लौट रहे थे. तभी दोबाटा के पास कार अनियंत्रित होकर करीब 300 मीटर खाई में जा गिरी. जिसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने घायलों और शवों को खाई से रेस्क्यू कर बाहर निकाला.
ये भी पढ़ेंः पिथौरागढ़: अस्पताल में प्रसव के बाद महिला की मौत, परिजनों के किया बवाल
जिसके बाद सभी घायलों को इलाज के लिए पीएचसी बड़कोट पहुंचाया गया. जहां पर घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर देहरादून के लिए रेफर किया गया है. वहीं, इस हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है.
हादसे का शिकार हुए लोग
- नवीन चौहान (32) पुत्र जगदीश चौहान, निवासी- निसनी गांव, बड़कोट.
- अर्पिता (2) पुत्री नवीन चौहान, निवासी- निसनी गांव, बड़कोट.
- सीमा (36) पत्नी रणवीर सिंह, निवासी- बनास, बड़कोट.
- देशराज (36) पुत्र किताब सिंह, निवासी- डख्याट गांव, बड़कोट.
हादसे में घायल-
- सीता (30) पत्नी नवीन, निवासी- निसनी, बड़कोट.
- नैनस (3) पुत्र नवीन, निवासी- निसनी गांव, बड़कोट.
- प्रीतम सिंह (32) पुत्र विजय सिंह, निवासी बनास (चालक).
- प्रमिला (28) पत्नी मनवीर, निवासी- बड़कोट.