उत्तरकाशीः चिन्यालीसौड़ के भड़कोट गांव में बीते शुक्रवार को घास काटने गई महिला को निवाला बनाने वाले गुलदार को वन विभाग ने आदमखोर घोषित कर दिया है. वन विभाग के उच्च अधिकारियों के निर्देश पर गांव में गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगा दिया है. साथ ही गांव में वन विभाग ने शूटर भी तैनात कर दिया है. इस दौरान अगर गुलदार किसी पर हमला करता है तो उसे शूट किया जाएगा.
बता दें कि बीते शुक्रवार को चिन्यालीसौड़ विकासखंड के भड़कोट गांव में 42 वर्षीय भागीरथी देवी को घास काटते समय गुलदार ने निवाला बना दिया था. घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने महिला के शव को 6 घंटे तक उठाने नहीं दिया था. इसके बाद डीएम अभिषेक रुहेला ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को उनकी मांगे पूरी करने का आश्वासन दिया. जिसके बाद राजस्व पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा था. शनिवार को शव का पोस्टमॉर्टम करने के बाद अंतिम संस्कार किया गया.
उधर डीएफओ डीपी बलूनी ने बताया कि शुक्रवार शाम को भड़कोट गांव में गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगा दिया था. शनिवार को क्षेत्र में ट्रैप कैमरे भी लगाए गए हैं. बलूनी ने बताया कि उन्होंने विभाग के उच्च अधिकारियों को सूचित किया था कि पांच किमी के दायरे में गुलदार के हमले की घटनाएं लगातार बढ़ी हैं. इसमें दो महिलाओं की जान भी गई है. इसके बाद विभाग के उच्च अधिकारियों ने महिला को निवाला बनाने वाले गुलदार को आदमखोर घोषित किया.
बलूनी ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश हैं कि पहले कोशिश की जाए कि गुलदार को पिंजरे में कैद किया जाए. अगर इससे पहले गुलदार के हमले की कोई घटना सामने आती है तो उसे शूट किया जाएगा. इसके लिए क्षेत्र में शूटर भी तैनात किए गए हैं. शनिवार को भड़कोट सहित बड़ी मणी, छोटी मणी और कुमराड़ा, बल्डोगी, मल्ली सहित भल्ड गांव में वन विभाग और पुलिस टीम ने गश्त की.
ये भी पढ़ेंः उत्तरकाशी में घास काटने जा रही महिला को गुलदार ने मार डाला, महीने भर में दो की गई जान