उत्तरकाशी: कहते हैं कुछ अलग कर गुजरने का जज्बा हो तो उम्र कोई मायने नहीं रखती. मेहनत और लगन से इंसान हर मंजिल को आसानी से हासिल कर लेता है. ये चरितार्थ किया है पांच से सात के 13 छात्रों ने. इन जांबाज बच्चों ने हाल ही में 12,500 फीट ऊंचे पर्वत फतह किया है. ठंड और विषम परिस्थितियों के बीच इन नन्हें बच्चों ने नया कीर्तिमान हासिल किया है.
दरअसल, ये 26 सदस्यीय ट्रैकिंग दल बेंगलूरू से उत्तरकाशी 12,500 फीट की ऊंचाई पर स्थित केदारकांठा चोटी फतह करने पहुंचे थे. इस दल में 13 व्यस्क और 13 बच्चों शामिल थे. इनकी उम्र भले ही महज 5 से 7 साल थी लेकिन हौसला था फौलादी. इतनी कम उम्र में चोंटी फतह करने वाला ये पहला दल बन गया है.
लोकल ट्रैकिंग कंपनी हिमालयन हायिकर्स के प्रबन्धक चैन सिंह रावत के नेतृत्व में इन बच्चों ने 7 फीट भारी बर्फ होने के बावजूद ट्रेक को पूरा किया. इन बच्चों के हौसलों का सभी ने लोहा माना और सौड़ गांव के ग्रामीणों ने होम स्टे में ठहराया. पारंपरिक ढोल-दमाऊ और लोकल व्यंजनों से साथ इन सभी का स्वागत किया गया.