पुरोला: टौंस वन प्रभाग के जंगलों में तीन दिनों से आग लगी हुई है. मगर वन विभाग इससे बेखबर है. टौंस वन प्रभाग कार्यालय से महज दो किलोमीटर दूर मैराणा बैंड के पास जंगल धू-धू कर जल रहे हैं. यहां ग्रामीणों ने अपने मवेशियों के लिए पेड़ों पर चारा लगाया हुआ था, जो भी आग की चपेट में आ गया है.
डीएफओ को मामले की जानकारी ही नहीं
कई दिनों से ढकाड़ा, नैणूखड्ड, खलाड़ी क्षेत्र के जंगल आग की चपेट में हैं. रविवार को यहां टौंस कार्यालय से महज दो किमी दूर मैराणा क्षेत्र के जंगल धू-धू कर जल रहे हैं. टौंस के डीएफओ सुबोध काला ने बताया कि उन्हें इस जानकारी नहीं है.
पढ़ें- जल्द करें चारधाम यात्रा, 16 नवंबर को बंद होंगे गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ के कपाट
वहीं, वन क्षेत्राधिकारी अमिता चौहान ने बताया कि जंगलों में आग लगी हुई है. वनकर्मियों को आग बुझाने के लिए जंगलों में भेजा गया है. उन्होंने बताया तीन दिनों से लगी बेमौसमी आग से हजारों हेक्टेयर जंगल आग की भेंट चढ़ चुके हैं.