ETV Bharat / state

डॉक्टर और महिला के बीच मारपीट, प्रशासन की मौजूदगी में हुई सुलह - डीएम उत्तरकाशी

धौन्तरी बाजार में एक डॉक्टर और महिला के बीच मारपीट पीट हो गई. मामल इतना बढ़ गया कि प्रशासन को बीच में आना पड़ा. जिलाधिकारी और एसपी ने मौके पर पहुंचकर दोनों में सुलह कराई.

डॉक्टर और महिला के बीच मारपीट
author img

By

Published : Jun 19, 2019, 2:43 PM IST

उत्तरकाशी: जनपद के धौन्तरी बाजार में मंगलवार रात को उस समय तनाव का माहौल बन गया. जब एक महिला और डॉक्टर के बीच मारपीट शुरू हो गई. ऐसे में स्थानीय लोगों ने भी महिला का पक्ष लेते हुए डॉक्टर पर हमला कर दिया. सूचना पर मौके पर पहुंचे डीएम और एसपी देर रात मौके पर पहुंचकर किसी तरह मामला शांत करवाया.

डॉक्टर और महिला के बीच मारपीट

दरअसल, बीते मंगलवार की देर शाम एक डॉक्टर ने अपने क्लीनिक के नजदीक गेस्ट हाउस की बजाय एक ड्राइवर को दूसरे होटल में रुकने की सलाह दे डाली. ये सलाह डॉक्टर पर इतनी भारी पड़ी कि गेस्ट हाउस मालिक की पत्नी ने डॉक्टर से मारपीट शुरू कर दी. वहीं, स्थानीय लोगों ने महिला का पक्ष लेते हुए डॉक्टर पर हमला बोल दिया.

पढ़ें- मेयर और पार्षदों में खींचतान के चलते धर्मनगरी में लगा कूड़े का अंबार

उधर, हरिद्वार निवासी डॉक्टर इस दौरान किसी तरह से वहां से जान बचा कर भागा. घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम मौके पर पहुंचे और उन्होंने स्थानीय लोगों को समझाने की कोशिश की. लेकिन स्थानीय लोग जब नहीं माने तो डॉक्टर ने अपने क्लीनिक को बंद कर दिया. सूचना पर मौके पर पहुंचे डीएम और एसपी देर रात मौके पर पहुंचकर किसी तरह मामला शांत करवाया.

वहीं, इस मामले में डीएम डॉ. आशीष चौहान का कहना है कि किसी बात को लेकर एक डॉक्टर और महिला में मारपीट हो गई थी. देर रात मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों को समझाकर मामला शांत कराया गया और दोनों पक्षों का समझौता हो गया है.

उत्तरकाशी: जनपद के धौन्तरी बाजार में मंगलवार रात को उस समय तनाव का माहौल बन गया. जब एक महिला और डॉक्टर के बीच मारपीट शुरू हो गई. ऐसे में स्थानीय लोगों ने भी महिला का पक्ष लेते हुए डॉक्टर पर हमला कर दिया. सूचना पर मौके पर पहुंचे डीएम और एसपी देर रात मौके पर पहुंचकर किसी तरह मामला शांत करवाया.

डॉक्टर और महिला के बीच मारपीट

दरअसल, बीते मंगलवार की देर शाम एक डॉक्टर ने अपने क्लीनिक के नजदीक गेस्ट हाउस की बजाय एक ड्राइवर को दूसरे होटल में रुकने की सलाह दे डाली. ये सलाह डॉक्टर पर इतनी भारी पड़ी कि गेस्ट हाउस मालिक की पत्नी ने डॉक्टर से मारपीट शुरू कर दी. वहीं, स्थानीय लोगों ने महिला का पक्ष लेते हुए डॉक्टर पर हमला बोल दिया.

पढ़ें- मेयर और पार्षदों में खींचतान के चलते धर्मनगरी में लगा कूड़े का अंबार

उधर, हरिद्वार निवासी डॉक्टर इस दौरान किसी तरह से वहां से जान बचा कर भागा. घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम मौके पर पहुंचे और उन्होंने स्थानीय लोगों को समझाने की कोशिश की. लेकिन स्थानीय लोग जब नहीं माने तो डॉक्टर ने अपने क्लीनिक को बंद कर दिया. सूचना पर मौके पर पहुंचे डीएम और एसपी देर रात मौके पर पहुंचकर किसी तरह मामला शांत करवाया.

वहीं, इस मामले में डीएम डॉ. आशीष चौहान का कहना है कि किसी बात को लेकर एक डॉक्टर और महिला में मारपीट हो गई थी. देर रात मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों को समझाकर मामला शांत कराया गया और दोनों पक्षों का समझौता हो गया है.

Intro:हेडलाइन- धौन्तरी में मारपीट पर बवाल। नोट- उक्त खबर की वीडियो और फ़ोटो मेल से भेजी गई है। उत्तरकाशी। जनपद के धौन्तरी बाजार में मंगलवार रात को उस समय तनाव का माहौल बन गया। जब एक महिला और डॉक्टर के बीच मारपीट हो गई। मारपीट से गुस्साए स्थानीय लोगों ने डॉक्टर पर हमला कर दिया। किसी प्रकार मौके पर पहुंचे एसडीएम ने डॉक्टर को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। गंभीर स्थिति को देखते हुए डीएम और एसपी भी देर रात मौके पर पहुंचे। जहां पर डीएम एसपी के समझाने पर धौन्तरी में स्थानीय लोगों का गुस्सा किसी प्रकार शांत हुआ और दोनों पक्षों के बीच सुलह हुई।


Body:वीओ-1, जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम को देर रात एक डॉक्टर ने अपने क्लीनिक के नजदीक गेस्ट हाउस की बजाय किसी ड्राइवर को दूसरे होटल में रुकने की सलाह दे डाली । जिस पर गेस्ट हाउस मालिक की पत्नी भड़क उठी और पड़ोसी डॉक्टर से मारपीट कर दी। वहीं डॉक्टर ने भी उसके बाद महिला से मारपीट कर दी। जिस पर स्थानीय लोग भड़क उठे। हरिद्वार निवासी डॉक्टर किसी प्रकार जान बचा कर भागा। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम मौके पर पहुंचे और उन्होंने स्थानीय लोगों को समझाने की कोशिश की। लेकिन स्थानीय लोग माने ही नहीं और डॉक्टर को एक दुकान में बंद कर दिया।


Conclusion:वीओ-2, तनाव को बढ़ते देख डीएम डॉ आशीष चौहान,एसपी पंकज भट्ट मोके पर पहुंचे। डीएम और एसपी के समझाने पर स्थानीय लोग किसी प्रकार माने और उसके बाद मामला शांत हुआ।डीएम आशीष चौहान ने बताया कि व्यक्तिगत मामले के कारण तनाव बढा। जिस पर मंगलवार देर रात ही समझौता हो गया था। अब स्थिति शांत है। बाईट- डॉ आशीष चौहान,डीएम उत्तरकाशी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.