उत्तरकाशी: फर्जी दरोगा बनकर स्टोन क्रशर और ठेकेदारों से पैसे की मांग करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर करने के बाद जेल भेज दिया है. आरोप है कि नैनीताल का रहने वाला यह युवक लंबे समय से उत्तरकाशी जनपद के स्टोन क्रशर संचालकों और बड़े ठेकेदारों को अपनी पत्नी की बीमारी का बहाना बनाकर पैसों की मांग करता था. वहीं पैसे नहीं देने पर वह इन लोगों को धमकाने का भी काम करता था.
पुलिस ने आरोपी युवक खिमानन्द को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. वहीं मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 384, 419, 420 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. वहीं पुलिस ने सभी बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार युवक लंबे समय से जनपद के स्टोन क्रशर संचालकों समेत बड़े ठेकेदारों को नगर कोतवाली का दरोगा बन कर पत्नी की बीमारी के नाम पर पैसों की मांग कर रहा था. वहीं पैसे न देने पर धमकी दे रहा था.
ये भी पढ़े: हरिद्वार: नाराज स्टोन क्रशर संचालक धरने पर, उधर प्रशासन ने सीज किए कई वाहन
एसपी पंकज भट्ट ने बताया कि जोशियाड़ा निवासी कुलदीप राणा ने नगर कोतवाली में तहरीर दी कि खिमानन्द उसे सितंबर 2019 से बार-बार मोबाइल पर कॉल करके खुद को नगर कोतवाली का दरोगा बता कर पैसों की डिमांड कर रहा है. आरोपी अपनी पत्नी की बीमारी के नाम पर कुलदीप राणा से 50 हजार की मांग की. वहीं जब कुलदीप राणा ने इस बात पर ध्यान नहीं दिया तो वह उन्हें धमकी देने लगा. जिस पर राणा ने नगर कोतवाली में आरोपी के खिलाफ उत्तरकाशी नगर कोतवाली में तहरीर दी.