पुरोला: सरकार द्वारा मनोनीत सदस्य बलदेव रावत नगर पंचायत कार्यालय से सटे भूमी पर कब्जा कर चार दिवारी का निर्माण करवा रहे थे, जिन्हें स्थानीय प्रशासन ने फिलहाल रुकवा दिया है. बताया जा रहा है कि 2 नाली के करीब सरकारी जमीन अम्बेडकर पार्क एवं पुस्तकालय के लिए प्रस्तावित है.
अम्बेडकर जागृति मंच की शिकायत पर स्थानीय प्रशासन ने निर्माण कार्य पर रोक लगा दी है. सरकार द्वारा नामित सदस्य बलदेव रावत इसी भूमि पर वर्ष 2010 से अब तक कब्जा करने की तीन बार नाकाम कोशिश कर चुके हैं, लेकिन स्थानीय प्रशासन उनके खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है.
यह भी पढ़ें-रुद्रप्रयाग: वन विभाग के खिलाफ ठेकेदारों का आंदोलन खत्म
वहीं स्थानीय लोगों ने भी इस अतिक्रमण को गलत ठहराया. साथ ही बताया कि इस संबंध में एसडीएम को ज्ञापन दिया जा चुका है.