उत्तरकाशी: जिले में हुई भारी बर्फबारी ने जनजीवन को पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है. स्थानीय लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं. हालात ये हो गए हैं कि मुख्यालय सहित जिले के कई गांव की बिजली आपूर्ति बाधित है. वहीं, विभाग के लिए ऊंचाई वाले इलाकों में बिजली आपूर्ति बहाल करना चुनौती बना हुआ है.
बुधवार की रात को जिला मुख्यालय में बर्फबारी हुई. इस कारण भटवाड़ी ब्लॉक के लगभग सभी गांव और डुंडा ब्लॉक के आधे से अधिक गांव सहित मोरी और बड़कोट के कई गांव में बिजली आपूर्ति ठप हो गई. वहीं, विद्युत विभाग ने गुरुवार सुबह से बिजली आपूर्ति बहाली के लिए काम तो शुरू कर दिया, लेकिन दूरस्थ गांव में बिजली सुविधा को बहाल करने में विभाग को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: एनसीआरबी की रिपोर्ट : 2018 में हर दिन औसतन 80 हत्याएं और 91 बलात्कार
जिला प्रशासन ने बताया कि जल्द ही जिला मुख्यालय के आसपास के इलाकों में विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी. साथ ही दूरस्थ इलाकों में बर्फबारी के कारण विभाग अभी आपूर्ति को लेकर जवाब देने से बच रहा है. क्योंकि भारी बर्फबारी के बीच में विद्युत आपूर्ति को बहाल करना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती साबित होगी.