ETV Bharat / state

ढलान पर खड़ी कार अचानक ढाबे में घुसी, नेपाली बुजुर्ग यात्री की मौत

यमुनोत्री हाई-वे के सिलक्यारा बैंड के ढलान पर खड़ी एक कार ढाबे में जा घुसी. घटना में एक नेपाली बुजुर्ग यात्री कार की चपेट में आ गया. हादसे में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई.

कार की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत.
author img

By

Published : May 28, 2019, 6:32 PM IST

Updated : May 28, 2019, 11:54 PM IST

उत्तरकाशी: मंगलवार को यमुनोत्री हाई-वे के सिलक्यारा बैंड के ढलान पर खड़ी एक कार ढाबे में जा घुसी. घटना में एक नेपाली बुजुर्ग यात्री कार की चपेट में आ गया. हादसे में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पुलिस घटना की जांच कर रही है.

जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर को हाई-वे पर हरियाणा नम्बर की एक इनोवा कार में कुछ खराबी आ गई थी. जिसके चलते कार चालक ने गाड़ी को सिलक्यारा बैंड स्थित ढाबे के समीप खड़ा किया था. अचानाक कार बैंड के ढलान से आगे बढ़ते हुए ढाबे में चाय पी रहे नेपाल निवासी 82 वर्षीय रुन्दे जेहरा से जा टकराई. हादसे में बुजुर्ग के बाएं पैर में गंभीर चोटें आई और बुजुर्ग ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

उत्तरकाशी: मंगलवार को यमुनोत्री हाई-वे के सिलक्यारा बैंड के ढलान पर खड़ी एक कार ढाबे में जा घुसी. घटना में एक नेपाली बुजुर्ग यात्री कार की चपेट में आ गया. हादसे में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पुलिस घटना की जांच कर रही है.

जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर को हाई-वे पर हरियाणा नम्बर की एक इनोवा कार में कुछ खराबी आ गई थी. जिसके चलते कार चालक ने गाड़ी को सिलक्यारा बैंड स्थित ढाबे के समीप खड़ा किया था. अचानाक कार बैंड के ढलान से आगे बढ़ते हुए ढाबे में चाय पी रहे नेपाल निवासी 82 वर्षीय रुन्दे जेहरा से जा टकराई. हादसे में बुजुर्ग के बाएं पैर में गंभीर चोटें आई और बुजुर्ग ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Intro:हेडलाइन- नेपाल के बुजुर्ग यात्री की मौत। उत्तरकाशी। मंगलवार दोपहर को यमुनोत्री हाईवे के सिलक्यारा बैंड के पास उस समय हादसा हो गया । जब बैंड के समीप खड़ी एक कार अचानक न्यूटल होने के कारण स्वयं चल पड़ी और सामने ढाबे में चाय पी रहे नेपाल के एक बुजुर्ग यात्री उसकी चपेट में आ गए। बुजुर्ग यात्री की मौके पर ही मौत हो गई। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। साथ ही पुलिस ने घटना की जांच भी शुरू कर दी है।


Body:वीओ-1, जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर को हरियाणा नम्बर के एक इनोवा में कुछ खराबी आ गई थी। जिस कारण कार चालक ने गाड़ी को सिलक्यारा बैंड के गिनयोटि में ढाबों के समीप खड़ी की थी। वहीं दोपहर में कार ढाल में होने के कारण स्वयं चल पड़ी और सामने ढाबे में चाय पी रहे नेपाल निवासी रुन्दे जेहरा उम्र 82 वर्ष से जा टकराई। बुजुर्ग यात्री के बाएं पैर में गंभीर चोटें आने के कारण उन्होंने मोके पर ही दम तोड़ दिया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अगर कार थोड़ा और आगे बढ़ती,तो शायद बड़ा हादसा हो सकता था।


Conclusion:वीओ-2, घटना की जानकारी मिलते ही गेंवला पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही पुलिस ने घटना के कारणों की जांच भी शुरू कर दी है।
Last Updated : May 28, 2019, 11:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.