उत्तरकाशी: कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन को देखते हुए सरकार ने निजी स्कूलों को कुछ जरूरी निर्देश दिए हैं. इनमें हालात सामान्य नहीं होने तक किसी भी बच्चे से फीस नहीं मांगना भी शामिल है. इसके बावजूद जिले के एक निजी स्कूल द्वारा सभी अभिभावकों को वाट्सएप पर मैसेज भेजकर कहा गया कि अप्रैल-मई की फीस जमा कर दें. मामले का संज्ञान लेते हुए डीएम के निर्देश के बाद शिक्षा विभाग ने निजी स्कूल को नोटिस भेज जवाब मांगा है.
बीते बुधवार को जनपद मुख्यालय के एक निजी स्कूल मसीह दिलासा ने सभी अभिभावकों को वाट्सएप पर मैसेज भेजा. लिखा था कि आप अपने बच्चों की अप्रैल-मई दो माह की फीस जमा कर दें. इसकी शिकायत अभिभावकों ने डीएम डॉ आशीष चौहान से की. इसके बाद शिक्षा विभाग ने स्कूल को नोटिस भेज कर जवाब मांगा है. साथ ही पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने भी स्कूल के कदम पर सवाल उठाए और कहा कि स्कूल ने सरकारी आदेशों की अवहेलना की है.
पढ़ें-LOCKDOWN: देहरादून कंट्रोल रूम पर लगी शिकायतों की झड़ी, 10 हजार से ज्यादा आए फोन कॉल्स
डीएम डॉ आशीष चौहान ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शिक्षा विभाग को जांच के निर्देश दिए हैं. शिक्षा विभाग ने स्कूल को नोटिस भेज कर जवाब मांगा है. साथ ही जवाब न दिए जाने पर कार्रवाई की बात कही है. डीएम चौहान ने कहा कि सरकारी आदेशों की अवहेलना करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.