उत्तरकाशी: कोरोना वायरस का कहर दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. ऐसे में लॉकडाउन का पालन नहीं करने वाले लोगों पर भी सख्ती बरती जा रही है. इसके लिए पुलिस-प्रशासन द्वारा ड्रोन कैमरे की मदद ली जा रही है.
सीओ कमल सिंह पंवार ने बताया कि पुलिस की तैनाती ज्यादा समय तक नहीं की जा सकती. ऐसे में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों पर ड्रोन कैमरे से निगरानी करने का निर्णय लिया गया है, जिससे लॉकडाउन को और ज्यादा प्रभावी बनाया जा सके.
ये भी पढ़ें: कोरोना से लड़ाई में भीलवाड़ा ने पेश की मिसाल, वायरस का प्रकोप थमा
वहीं, सीओ कमल सिंह पंवार ने बताया कि नगर के पॉश इलाकों और गलियों में जब तक पुलिस गश्त पर होती है, तब तक लोग घरों के भीतर रहते हैं. लेकिन पुलिस के जाते ही घूमना शुरू कर देते हैं. ऐसे में अब लॉकडाउन तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.