उत्तरकाशी: विकास खंड मोरी के जखोल फिताड़ी मोटरमार्ग पर एक यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में वाहन चालक की मौके पर मौत ही हो गई, जबकि इस घटना में तीन लोग घायल हो गए हैं. आनन फानन में लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. जिसके बादमौके पर पहुंची पुलिस, एसडीआरएफ और आपदा प्रबंधन की टीम ने रेस्क्यू कर घायलों को खाई निकालकर उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.
शुक्रवार करीब साढ़े पांच बजे जखोल फिताड़ी मोटरमार्ग पर जखोल से फिताड़ी जा रहा एक यूटिलिटी वाहन कांसला फिताड़ी के बीच सड़क से करीब 50 मीटर नीचे खेतों जा गिरा. घटना के वक्त वाहन में चालक सहित चार लोग सवार थे. हादसे में वाहन चालक की मौके पर मौत ही हो गई, जबकि इस घटना में तीन लोग घायल हो गए हैं.
पढे़ं- सीतावनी पर्यटन जोन में जिप्सियों की संख्या सीमित करने की मांग, ग्रामीणों ने DFO को सौंपा ज्ञापन
नायब तहसीलदार जिनेंद्र रावत ने बताया इस दुर्घटना में वाहन चालक बिज्जू की मौत हो गई है. वाहन चालक सिंदरी का रहने वाला था. जबकि तीन लोग घायल हैं, जिन्हें आपदा प्रबंधन की टीम ने रेस्क्यू कर उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है.