ETV Bharat / state

ज्ञाणजा गांव में दराती लेकर खेत में पहुंचे डीएम, मंडुवे की कटाई में आजमाया हाथ - DM Abhishek Ruhela

जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने ज्ञाणजा गांव में मंडुवे की क्रॉप कटिंग की. इस दौरान किसानों से भी बातचीत की. साथ ही उन्होंने फसलों के बारे में जानकारी ली. कृषि एवं अन्य आवश्यक संसाधनों से संबंधित समस्याओं एवं चुनौतियों के बारे में किसानों को जरूरी जानकारी भी दी.

Etv Bharat
ज्ञाणजा गांव में डीएम अभिषेक रुहेला ने की क्रॉप कटिंग
author img

By

Published : Oct 14, 2022, 7:11 PM IST

Updated : Oct 14, 2022, 8:19 PM IST

उत्तरकाशी: जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला शुक्रवार को ज्ञाणजा गांव पहुंचे. उन्होंने खेतों में पहुंचकर मंडुवा की फसल पर किए जा रहे क्रॉप कटिंग प्रयोग का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया. डीएम ने खुद परम्परागत तरीके से दराती लेकर खेत में उतरे और मंडुवे की कटाई में हाथ आजमाया.

इस दौरान काश्तकार कमलेश भट्ट के खेत में 4 किलो छह सौ ग्राम मंडुवा और कलम देई के खेत में 7 किलो तीन सौ ग्राम मंडुवे का उत्पादन निकाला गया. डीएम अभिषेक रुहेला को खेतों में देखकर ग्रामीण बेहद खुश हुए. डीएम ने कहा कि आज दोनों किसानों के खेत में निर्धारित वर्ग मीटर में क्रॉप कटिंग की गई.

पढे़ं- - PM मोदी के उत्तराखंड दौरे की तारीख फाइनल, बदरीनाथ और केदानाथ में करेंगे दर्शन

उन्होंने कहा कि फसल की क्रॉप कटिंग प्रयोगों के आधार पर ही जिले में फसलों के औसत उपज और उत्पादन के आंकड़े तैयार किए जाते हैं. वहीं, क्रॉप कटिंग के दौरान अपर संख्याधिकारी रमेश भारद्वाज सहित ग्रामीण व अधिकारी मौजूद रहे.

उत्तरकाशी: जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला शुक्रवार को ज्ञाणजा गांव पहुंचे. उन्होंने खेतों में पहुंचकर मंडुवा की फसल पर किए जा रहे क्रॉप कटिंग प्रयोग का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया. डीएम ने खुद परम्परागत तरीके से दराती लेकर खेत में उतरे और मंडुवे की कटाई में हाथ आजमाया.

इस दौरान काश्तकार कमलेश भट्ट के खेत में 4 किलो छह सौ ग्राम मंडुवा और कलम देई के खेत में 7 किलो तीन सौ ग्राम मंडुवे का उत्पादन निकाला गया. डीएम अभिषेक रुहेला को खेतों में देखकर ग्रामीण बेहद खुश हुए. डीएम ने कहा कि आज दोनों किसानों के खेत में निर्धारित वर्ग मीटर में क्रॉप कटिंग की गई.

पढे़ं- - PM मोदी के उत्तराखंड दौरे की तारीख फाइनल, बदरीनाथ और केदानाथ में करेंगे दर्शन

उन्होंने कहा कि फसल की क्रॉप कटिंग प्रयोगों के आधार पर ही जिले में फसलों के औसत उपज और उत्पादन के आंकड़े तैयार किए जाते हैं. वहीं, क्रॉप कटिंग के दौरान अपर संख्याधिकारी रमेश भारद्वाज सहित ग्रामीण व अधिकारी मौजूद रहे.

Last Updated : Oct 14, 2022, 8:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.