ETV Bharat / state

DGP ने मोरी और पुरोला थाने का किया निरीक्षण, चुनाव को लेकर दिए निर्देश

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर डीजीपी अशोक कुमार ने उत्तरकाशी स्थित सबसे दूरस्थ मोरी और पुरोला थाने का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों को चुनाव को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

DGP Ashok kumar inspected
DGP ने मोरी और पुरोला थाने का किया निरीक्षण
author img

By

Published : Jan 15, 2022, 9:41 PM IST

उत्तरकाशी: उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार उत्तरकाशी के सबसे दूरस्थ क्षेत्र मोरी तहसील के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने पुरोला और मोरी थाने का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने के निर्देश दिए.

अशोक कुमार के पुरोला पहुंचने पर एसपी प्रदीप कुमार रॉय ने उनका स्वागत किया. वहीं, उन्होंने पुरोला और मोरी थाने में व्यवस्थाओं का जायजा लिया. जहां उन्होंने पुलिस अधिकारियों और कर्मियों की समस्याओं को सुना. डीजीपी ने कहा कि पुलिस मुख्यालय लगातार पुलिसकर्मियों की समस्याओं का समाधान कर रही है. साथ ही पुलिसिंग को स्मार्ट बनाने के लिए उचित कदम उठाए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: डबल डोज वाले 282 पुलिसकर्मी अब तक कोरोना पॉजिटिव, चुनाव से पहले लगेगी बूस्टर डोज

डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि चुनाव को निष्पक्ष तरीके से संपूर्ण करना हमारी प्रथमिकता है. इसके साथ ही अपराध पर लगाम लगाने के लिए भी चुनाव के दौरान उचित समन्वय स्थापित किए जाएं. ताकि लोकतंत्र के महापर्व की गरिमा को कायम रखी जा सकें.

अशोक कुमार ने पुरोला और मोरी थाने के कर्मचारियों को कोरोना के प्रति सजह रहने की अपील की. साथ ही जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए. चुनाव को देखते हुए कोविड नियमों का सख्ती से पालन कराने को कहा.

उत्तरकाशी: उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार उत्तरकाशी के सबसे दूरस्थ क्षेत्र मोरी तहसील के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने पुरोला और मोरी थाने का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने के निर्देश दिए.

अशोक कुमार के पुरोला पहुंचने पर एसपी प्रदीप कुमार रॉय ने उनका स्वागत किया. वहीं, उन्होंने पुरोला और मोरी थाने में व्यवस्थाओं का जायजा लिया. जहां उन्होंने पुलिस अधिकारियों और कर्मियों की समस्याओं को सुना. डीजीपी ने कहा कि पुलिस मुख्यालय लगातार पुलिसकर्मियों की समस्याओं का समाधान कर रही है. साथ ही पुलिसिंग को स्मार्ट बनाने के लिए उचित कदम उठाए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: डबल डोज वाले 282 पुलिसकर्मी अब तक कोरोना पॉजिटिव, चुनाव से पहले लगेगी बूस्टर डोज

डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि चुनाव को निष्पक्ष तरीके से संपूर्ण करना हमारी प्रथमिकता है. इसके साथ ही अपराध पर लगाम लगाने के लिए भी चुनाव के दौरान उचित समन्वय स्थापित किए जाएं. ताकि लोकतंत्र के महापर्व की गरिमा को कायम रखी जा सकें.

अशोक कुमार ने पुरोला और मोरी थाने के कर्मचारियों को कोरोना के प्रति सजह रहने की अपील की. साथ ही जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए. चुनाव को देखते हुए कोविड नियमों का सख्ती से पालन कराने को कहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.