उत्तरकाशीः अब से उत्तरकाशी जिला मुख्यालय सहित जिले के मुख्य कस्बे सहित गंगोत्री और यमुनोत्री धाम तीसरी आंख की निगरानी में रहेगा. मंगलवार को उत्तरकाशी पुलिस लाइन में मॉर्डन पुलिस कंट्रोल रूम का शुभारंभ किया गया. इस कंट्रोल रूम से जिला मुख्यालय सहित जिले के अन्य क्षेत्रों में लगे कुल 70 हाई रेज्युलेशन CCTV कैमरे से मॉनिटरिंग की जाएगी.
मंगलवार को पुलिस लाइन उत्तरकाशी में DGP अशोक कुमार ने वर्चुअल माध्यम से हाई रेज्युलेशन इंटरनेट कनेक्टेड CCTV कैमरा मॉर्डन पुलिस कंट्रोल रूम का शुभारंभ किया. इस मौके पर पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने बताया कि उत्तरकाशी जिला मुख्यालय के मुख्य चौक-चौराहों सहित बस अड्डे और स्नान घाटों पर करीब 70 CCTV कैमरे लगाए गए हैं, जिनकी मॉनिटरिंग इस मॉर्डन कंट्रोल रूम से की जा रही है. जल्द ही आपदा कंट्रोल रूम सहित और अन्य महत्वपूर्ण एप का कंट्रोल रूम भी पुलिस लाइन में ही स्थापित किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः 'ओमिक्रॉन' पर धामी सरकार अलर्ट, प्रतिदिन 25 हजार टेस्ट का लक्ष्य, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग पर जोर
एसपी मणिकांत मिश्रा ने कहा कि इसके साथ ही पूरे जिले में 160 CCTV कैमरे लगाए गए हैं, जिसमें गंगोत्री और यमुनोत्री धाम भी शामिल है. इस मौके पर मौजूद गंगोत्री के पूर्व स्व. विधायक की पत्नी शांति रावत ने कहा कि स्व. विधायक ने अपनी विधायक निधि से CCTV कैमरे के लिए 15 लाख की धनराशि दी थी. उनका उद्देश्य था कि इन कैमरों की नजर से जिला सुरक्षित रहे और इसके साथ युवाओं को नशे से रोकने के लिए यह कारगर साबित होगा.